January 9, 2025

डीसी की अध्यक्षता में जिला परिषद में पिछड़ा वर्ग ए के लिए आरक्षित वार्ड का निकाला गया ड्रा

0

झज्जर / 28 सितंबर / न्यू सुपर भारत

डीसी कैप्टन शक्ति सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को लघु सचिवालय स्थित कांफ्रेंस हॉल में जिला परिषद, झज्जर में पिछड़ा वर्ग ए के लिए आरक्षित वार्ड का ड्रा निकाला गया। हरियाणा पंचायती राज निर्वाचन नियम के नियम पांच, हरियाणा ग्राम पंचायत एक्ट 1994 की धारा 120 व नोटिफिकेशन संख्या डीपीएच/ईसीए-2/55/2022 दिनांक 21.09.2022 आदि के तहत की गई कार्यवाही में जिला परिषद के वार्ड 13 को पिछड़ा वर्ग ए महिला के अलावा अन्य के लिए आरक्षित घोषित किया गया।

कैप्टन शक्ति सिंह ने ड्रा प्रक्रिया के दौरान विभिन्न गांवों के आए प्रतिनिधियों को जानकारी देते हुए बताया कि जिला परिषद, झज्जर में कुल 18 वार्ड है जिनमें अनुसूचित जाति (महिलाओं सहित) के लिए तीन व पिछड़ा वर्ग ए के लिए एक वार्ड आरक्षित है। जिला परिषद के वार्ड 7, 12 व 17 को अनुसूचित जाति की संख्या अधिक होने के कारण आरक्षित किया गया है। वहीं पिछड़ा वर्ग ए की जनसंख्या अधिक होने के कारण वार्ड 13, 15 व 16 में ड्रा निकाला गया। ड्रा ऑफ लॉट के दौरान वार्ड 13 की पर्ची निकली।

डीसी ने ड्रा के दौरान उपस्थित लोगों को आरक्षण के लिए निर्धारित नियमों की जानकारी दी और बताया कि जिला परिषद के वार्ड में शामिल गांवों का विवरण जल्द ही जिला की अधिकारिक वेबसाइट झज्जर डॉट एनआईसी डॉट इन पर जारी कर दिया जाएगा। लघु सचिवालय स्थित कांफ्रेंस हॉल में पिछड़ा वर्ग ए के लिए निकाले गए ड्रा की प्रक्रिया बेहद पारदर्शी रखी गई। ड्रा में उपस्थित एक व्यक्ति ने जार से पर्ची निकाली और इस पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी की गई। इस अवसर पर जिला परिषद के सीईओ प्रदीप कौशिक व डीडीपीओ ललिता वर्मा भी उपस्थित रही।

ड्रा के उपरांत जिला परिषद के वार्डों का विवरण
जिला परिषद के वार्डों को अनुसूचित जाति, अनुसूचित जाति (महिला), पिछड़ा वर्ग ए, महिला व महिला के अलावा अन्य के लिए आरक्षित करने की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है। जिसके चलते वार्ड संख्या एक को महिला के अलावा अन्य, वार्ड संख्या दो को महिला, वार्ड संख्या तीन को महिला के अलावा अन्य, वार्ड संख्या चार को महिला, वार्ड संख्या पांच को महिला के अलावा अन्य, वार्ड संख्या छ: को महिला, वार्ड संख्या सात को अनुसूचित जाति महिला के अलावा अन्य, वार्ड संख्या आठ को महिला के अलावा अन्य, वार्ड संख्या 9 को महिला,

वार्ड संख्या 10 को महिला के अलावा अन्य, वार्ड संख्या 11 को महिला, वार्ड संख्या 12 को अनुसूचित जाति महिला, वार्ड संख्या 13 को पिछड़ा वर्ग ए महिला के अलावा अन्य, वार्ड संख्या 14 को महिला, वार्ड संख्या 15 को महिला के  अलावा अन्य, वार्ड संख्या 16 को महिला, वार्ड संख्या 17 को अनुसूचित जाति महिला के अलावा अन्य व वार्ड संख्या 18 को महिला के अलावा अन्य के लिए निर्धारित किया गया है। जिला परिषद के वार्ड को लेकर अधिकारिक जानकारी सीईओ जिला परिषद या जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *