November 16, 2024

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर किया नेशनल इंटीग्रेशन कैंप का शुभारंभ

0

ऊना / 29 दिसंबर / एन एस बी न्यूज़

ग्रामीण विकास, पंचायती राज मंत्री, मत्स्य तथा पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने आज जवाहर नवोदय विद्यालय पेखुबेला में नेहरू युवा केंद्र के सौजन्य से आयोजित होने वाले पांच दिवसीय नेशनल इंटीग्रेशन कैंप का शुभारंभ किया। एनवाईके का नेशनल इंटीग्रेशन कैंप 29 दिसंबर से 2 जनवरी, 2020 तक चलेगा तथा इसमें 15 राज्यों के 270 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं।

कैंप के शुभारंभ अवसर पर अपने संबोधन में ग्रामीण विकास मंत्री वीरेन्द्र कंवर ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता को बल मिलता है। उन्होंने कहा कि इस कैंप के आयोजन से देश के विभिन्न राज्यों से आये प्रतिभागियों को अन्य राज्यों की संस्कृति, रहन-सहन, खानपान इत्यादि की जानकारी सांझा करने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि युवाओं को ऐसे आयोजनों में बढ़-चढक़र भाग लेना चाहिए। इससे राष्ट्रीय भक्ति और समाज सेवा की भावना और अधिक प्रबल होती है।

इस नेशनल इंटीग्रेशन कैंप में सांस्कृतिक आदान-प्रदान, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, वाद विवाद प्रतियोगिता, खेल प्रतियोगिता, पकवान व रंगोली प्रतियोगिता तथा योग आदि की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। 

इस अवसर पर जिला भाजपाध्यक्ष मनोहर लाल, मंडलाध्यक्ष मास्टर तरसेल लाल, नेहरू युवा केन्द्र संगठन के राज्य निदेशक शहशमी मसीह तथा जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रधानाचार्या अनूपा ठाकुर सहित अन्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *