1अक्टूबर को विधानसभा उपाध्यक्ष राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कन्या तीसा का करेंगे उद्घाटन
चंबा / 26 सितंबर / न्यू सुपर भारत
विभागीय प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि विधानसभा उपाध्यक्ष के जारी प्रवास कार्यक्रम के अनुसार वे 27 सितंबर को विधानसभा क्षेत्र चुराह के तहत आने वाली विकासखंड चंबा की पंचायतों के लोगों से मिलेंगे तथा उनकी समस्याओं को सुनेंगे।उन्होंने बताया कि 28 सितंबर को विधानसभा उपाध्यक्ष प्रातः परिधि गृह चंबा में लोगों की समस्याओं को सुनेंगे तथा दोपहर बाद 3 बजे बचत भवन में आयोजित होने वाली जिला कल्याण समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगे।
29 सितंबर को ग्राम पंचायत झुलाडा के गांव माणी में पंचवटी (मल्टी स्कीम्स) का शिलान्यास तथा मसरूंड में आयोजित होने वाले दंगल मेले में शामिल होंगे। 30 सितंबर को चांजू स्थित भटयोता में राजकीय प्राथमिक पाठशाला भटयोता का उद्घाटन कर जनसभा को संबोधित करेंगे
तथा जन समस्या सुनेंगे।1अक्टूबर को प्रातः देहग्रां में खुले नए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन कर जनसभा को संबोधित करेंगे और लोगों की समस्या सुनेंगे तथा दोपहर बाद तीसा में विधानसभा उपाध्यक्ष हाल ही में स्वीकृत व नए खोले गए राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तीसा का उद्घाटन कर जनसभा को संबोधित करेंगे और जन समस्याएं भी सुनेंगे।