डीसी के आदेशों पर बारिश के पानी की निकासी में जुटे रहे अधिकारी
फतेहाबाद / 25 सितम्बर / न्यू सुपर भारत
दो दिन हुई जिला फतेहाबाद में लगातार भारी बारिश के चलते डीसी जगदीश शर्मा ने संबंधित अधिकारियों को बारिश के पानी की अतिशीघ्र निकासी करवाने के निर्देश दिए हैं। डीसी के सख्त निर्देशों पर नगर परिषद, जनस्वाथ्य, पंचायत विभाग और सिंचाई विभाग के अधिकारी शनिवार से ही अलर्ट रहे और रविवार को पूरा दिन पानी की निकासी में लगे रहे। इससे शहर में प्रमुख जगहों से काफी हद तक पानी की निकासी हुई, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली। उल्लेखनीय है कि पिछले दो रोज से जिला फतेहाबाद में भारी बारिश हो रही थी, इसके चलते शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण अंचल व खेतों में भी बारिश का पानी जमा हो गया था।
बारिश के पानी निकासी को लेकर जगदीश शर्मा ने शहरी क्षेत्र में नगर परिषद व जनस्वाथ्य विभाग तथा ग्रामीण क्षेत्र में पंचायत विभाग व सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। उपायुक्त के आदेशों को गंभीरता से लेते हुए नगर परिषद, जन स्वास्थ्य विभाग और सिंचाई विभाग पंचायत विभाग के अधिकारियों ने अपना अपना मोर्चा संभाला और पानी की निकासी के उचित प्रबंध करने में जुट गए। रविवार को अधिकारी अपनी अपनी टीम के साथ पूरा दिन बारिश के पानी की निकासी करवाने में लगे रहे।
जहां एक तरफ नगर परिषद ने शहरी क्षेत्र में बरसाती पानी की निकासी के नालों को दुरुस्त कर पानी की निकासी को दुरुस्त किया वहीं दूसरी तरफ सिंचाई व पंचायत विभाग के अधिकारियों ने जलभराव वाले क्षेत्रों में जरूरी जगह पर पंपसेट स्थापित किए, जिनसे पानी की निकासी की जा रही है। संबंधित अधिकारी अपनी अपनी टीम के साथ पानी निकासी करवाने में जुटे हुए हैं।
वहीं दूसरी तरफ डीसी ने विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने अपने अधिकार क्षेत्र में जलभराव की निकासी होने तक तैनात रहे ताकि लोगों को बारिश के पानी की वजह से किसी भी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े। उन्होंने विशेषकर स्कूल प्रांगण, बस स्टैंड, अस्पताल, पशु अस्पताल, बाजार आदि सार्वजनिक इलाकों में पानी की निकासी अति शीघ्र करवाने के निर्देश दिए हैं ताकि लोगों को किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना ना करना पड़े।