November 24, 2024

सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए करें विशेष प्रयास – अनुराग ठाकुर

0

ऊना / 22 सितंबर / न्यू सुपर भारत

ऊना में आयोजित दिशा मीटिंग में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम तथा सड़क सुरक्षा के विषय में रोड सेफ्टी क्लब ऊना के सदस्य सचिव व आरटीओ ऊना राजेश कौशल से विस्तृत वर्चुअल संवाद किया। उन्होंने कहा कि बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए आमजन को सड़क सुरक्षा संबंधी नियमों एवं मानकों बारे जागरूक किया जाना चाहिए। इसके अलावा दुर्घटना संभावित स्थलों का सुधारीकरण भी किया जाना चाहिए

अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि मुख्य सड़क मार्गों पर मिलने वाली छोटी सड़कों की ओर से तेज गति से आने वाले वाहनों के कारण भी अक्सर सड़क दुर्घटनाएं हो जाती हैं इन छोटी सड़कों पर मुख्य सड़क पर मिलने से पहले स्पीड ब्रेकर लगाए जाने चाहिए ताकि संपर्क सड़कों से मुख्य सड़क पर आने से पहले वाहनों की गति धीमी हो सके।इस इस बारे में आरटीओ ऊना राजेश कौशल ने बताया कि ऊना जिला में दुर्घटना की संभावना के दृष्टिगत पूर्व में 21 ब्लैक स्पॉट चिन्हित किए गए थे

जिन्हें सही करने के लिए लोक निर्माण विभाग विभाग तथा केंद्रीय लोक निर्माण विभाग को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए थे इनमें से 12 स्थानों को सही कर दिया गया है तथा 9 स्थानों पर कार्य आवश्यक कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि परिवहन विभाग द्वारा विद्यालय स्तर पर भी युवा पीढ़ी को सड़क सुरक्षा तथा यातायात नियमों के बारे में  विभिन्न माध्यमों से जागरूक किया जा रहा है। इसके अलावा यातायात नियमों की अनदेखी करने वालों पर सरकार के दिशा निर्देश अनुसार सख्त कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *