गुरू नानक देव जी का संदेश मानव कल्याण के लिए अह्म : देवेंद्र सिंह बबली
टोहाना / 20 सितंबर / न्यू सुपर भारत
टोहाना के राम नगर स्थित बाबा बंदा सिंह बहादुर गुरूद्वारा में गुरूनानक देव जी का ज्योति ज्योत दिवस बड़ी श्रद्धाभाव से मनाया गया। इस अवसर पर हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने माथा टेक आशीर्वाद लिया और सबकी सुख-शांति की प्रार्थना की।
श्रद्धालु संगत को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने कहा कि गुरूनानक देव जी ने देश और दुनिया को अंधविश्वास व आडंबरों से सचेत करके समाज में फैली हुई कुरीतियों को दूर किया। गुरू जी ने हमेशा समाज से जात-पात का भेदभाव समाप्त करते हुए सभी को समान दृष्टि से देखने की दिशा में कदम उठाया।
लंगर प्रथा की शुरूआत की, जिससे सेवा और भक्ति भाव संपूर्ण विश्व में संचारित हुआ है। गुरूनानक देव जी की वाणी शांति, ज्ञान और वैराग्य से ओतप्रोत है। उन्हेांने कहा कि गुरू जी ने समाज को ज्ञान की प्रेरणा देकर अंधकार को दूर किया और मानव कल्याण के लिए एकता का संदेश दिया।
कैबिनेट मंत्री श्री बबली ने कहा कि गुरू नानक देव जी ने समाज और विश्व को एक नई राह दिखाई।
हम सभी का कत्र्तव्य है कि गुरू जी के बताए मार्ग पर चलकर मानव कल्याण के लिए काम करते रहें। उन्होंने कहा कि विश्वभर में शांति, भाईचारा, सद्भावना को फैलाने में गुरूनानक देव जी की शिक्षाओं और विचारों की बहुत प्रासंगिकता है। हमें गुरू जी के दिखाए मार्ग पर चलना होगा ताकि अंधकार को दूर कर रोशनी का प्रकाश किया जा सके। गुरू नानक देव जी सम्मानता का संदेश देने वाले महान संत थे।