November 16, 2024

डीसी संदीप कुमार ने अंब उपमंडल में जांचे विकास कार्य

0

मनरेगा तथा दूसरे कार्यों को निरीक्षण किया, जन समस्याएं भी जानीं

ऊना / 28 दिसंबर / एन एस बी न्यूज़

उपायुक्त ऊना संदीप कुमार ने आज अंब उपमंडल का दौरा किया और यहां पर मनरेगा तथा प्लानिंग के तहत किए जा रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने यहां पर बनाए जा रहे मोक्षधाम, पक्के रास्तों तथा वर्षा जल संग्रहण टैंकों को देखा और निर्माण कार्यों पर संतोष प्रकट किया। डीसी ने कुठियारी, कटौहड़ कलां, अंदौरा लोअर व अंब का दौरा किया।

वह कुछ आंगनबाड़ी केंद्रों में भी गए और यहां पर बच्चों को मिल रही सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं से बात कर फीडबैक भी लिया और उनकी समस्याएं भी जानीं। इसके अलावा उन्होंने कुछ पंचायत घरों व पटवार खानों के रिकॉर्ड की भी जांच की और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। 

कुछ जगहों पर डीसी ने लोगों की जन समस्याएं भी सुनीं। अधिकतर समस्याएं पेंशन न मिलने, मकान के लिए आर्थिक मदद न मिलने तथा पीएम किसान सम्मान निधि से संबंधित रही। उन्होंने लोगों को कहा कि कुछ समस्याएं बजट पर आधारित हैं और प्रदेश सरकार की ओर से बजट मिलते ही उनकी समस्या का हल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोई भी समस्या हो तो वह बिना किसी हिचकिचाहट के उनसे संपर्क कर सकते हैं। इस दौरान डीसी के साथ बीडीओ अंब अभिषेक मित्तल भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *