समाचार सुप्रभात , मुख्य समाचार ,19 सितंबर, 2022 सोमवार
समाचार सुप्रभात , मुख्य समाचार ,19 सितंबर, 2022 सोमवार
◼️रक्षामंत्री राजनाथ सिंह दो दिन की मिस्र यात्रा के बीच दुबई पहुंचे
◼️विदेश मंत्री सुब्रह्मण्यम जयशंकर 11 दिन की अमरीका यात्रा पर रवाना
◼️राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने लंदन के वेस्टमिंस्टर में महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को श्रद्धांजलि अर्पित की, अंतिम संस्कार आज
◼️राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण ने पीएफआई से जु़ड़े मामले में आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में कई स्थानों पर छापे मारे
◼️वित्त वर्ष 2022-23 में लगभग साढ़े आठ लाख करोड़ रुपये का सकल प्रत्यक्ष कर संग्रह हुआ, जो पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 30 प्रतिशत अधिक रहा
राष्ट्रीय
◼️राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण अभियान के अन्तर्गत अब तक 216 करोड 56 लाख से अधिक टीके लगाये गये
◼️प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने जन्म दिन पर शुभकामनाएं देने वाले प्रत्येक व्यक्ति का धन्यवाद किया
◼️रक्तदान अमृत महोत्सव के तहत एक लाख सात हजार से अधिक लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया
◼️प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि महिलाओं का प्रतिनिधित्व बढ़ने उस काम में सफलता सुनिश्चित हो जाती है
अंतरराष्ट्रीय
◼️बांग्लादेश में भारत के उच्चायुक्त ने बांग्लादेश की स्वाधीनता के लिए हुए युद्ध के शहीदों को श्रद्धांजलि दी
◼️दक्षिण एशिया क्षेत्र के लिए विश्व बैंक के उपाध्यक्ष मार्टिन रेज़र बांग्लादेश के दौरे पर
◼️पश्चिम नेपाल में भारी वर्षा के कारण अछाम जिले के विभिन्न भागों में चट्टानें खिसकने से 17 लोग मारे गए
खेल जगत
◼️केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने खेल संघों से जिम्मेदारी को समझने और उनके अनुरूप कार्य करने की अपील की
◼️विश्व कुश्ती प्रतियोगिता में भारत के बजरंग पुनिया के पास कांस्य पदक जीतने का मौका
◼️देवेन्द्र झाझरिया मोरक्को में विश्व पैरा एथलेटिक्स ग्रां प्री प्रतियोगिता में रजत पदक हासिल किया
◼️डेविस कप विश्व ग्रुप-1 के डबल्स मुकाबले में भारत की हार
राज्य समाचार
◼️केरल और कर्नाटक के मुख्यमंत्रीयों ने बेंगलुरु में दोनों राज्यों के बीच नई रेलवे लाइनों की व्यवहार्यता पर चर्चा की
◼️उत्तर प्रदेश के 10 जिलों के जिलाधिकारियों और चार भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारियों का तबादला
◼️दिल्ली न्यायालय ने विधायक अमानतुल्लाह खान को दिल्ली वक्फ बोर्ड भ्रष्टाचार मामले में चार दिन की पुलिस हिरासत में भेजा
◼️अंडमान निकोबार द्वीप समूह भारत का पहला स्वच्छ सुजल प्रदेश घोषित
◼️केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो ने तेजस्वी यादव की जमानत रद्द करने के लिए दिल्ली की एक अदालत का रुख किया
आज के मौसम का पूर्वानुमान
◼️राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आंशिक बादल छाए रहेंगे। न्यूनतम तापमान 24 और अधिकतम 34 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।
◼️मुम्बई में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश होने के आसार हैं। तापमान 25 और 30 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।
◼️कोलकाता में भी आमतौर पर बादल छाए रहेंगे तथा एक या दो स्थानों पर गरज के साथ बारिश की सम्भावना है। तापमान 26 और 31 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा
◼️चेन्नई में गरज के साथ बारिश होने का अनुमान है। तापमान 27 और 37 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है।
मुख्य सामाचार
🔸चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में MMS Leak Case का एक आरोपी शिमला से गिरफ्तार, छात्रों का प्रदर्शन जारी, दो दिन के लिए क्लास सस्पेंड
🔸चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी अश्लील VIDEO केस में 2 युवक अरेस्ट:हिमाचल पुलिस ने शिमला से पकड़ा, एक बेकरी तो दूसरा ट्रेवल एजेंसी में काम करता है
🔸सियाचिन ग्लेशियर तक इंटरनेट सर्विस, 20 हजार फीट की ऊंचाई पर भी बनी रहेगी कनेक्टिवटी
🔸एक बाइक पर दो बदमाश, 500 मीटर तक अंधाधुंध फायरिंग, बेगूसराय के बाद अब वैशाली में शूटआउट
🔸क्या कांग्रेस की सरकार बनेगी तो 370 बहाल होगा? आजाद पर क्यों बरस पड़े जयराम-चिदंबरम
🔸चीन में भीषण सड़क हादसा, 27 लोगों ने गंवाई जान, 20 घायल
🔸आंध्र प्रदेश में कई जगह पर NIA की छापेमारी, 23 टीमें तलाशी अभियान में जुटीं
🔸PAK में गहराया आटा का संकट, 3 हफ्ते से दो वक्त की रोटी के लिए जद्दोजहद
🔸किन-किन परिस्थितियों में कम हो सकती है फांसी की सजा… SC का फैसला आज
🔸एक के बाद एक भूकंप के तीन झटकों से हिला ताइवान, सुनामी का अलर्ट जारी, वीडियो देख कांप जाएगी रूह
🔸असम में जंगली हाथियों के हमले में एक की मौत पांच घायल, पिछले तीन साल में 229 लोग गंवा चुके जान
🔸कांग्रेस को धुरी बनाए बिना विपक्षी एकता की बात करना ‘मूर्खों के स्वर्ग’ जैसा: जयराम रमेश
🔸ओडिशा: अस्पताल में 18 दिनों में 13 बच्चों की मौत:डाक्टरों-नर्सों के खिलाफ लोगों का फूटा गुस्सा, स्वास्थ्य मंत्री ने मांगी रिपोर्ट
🔸जम्मू-कश्मीर में पहली बार वोट डालेंगे पाक शरणार्थी:पाकिस्तान से आए 5400 परिवारों को 68 साल बाद जमीन का हक मिला
🔸कैप्टन अमरिंदर सिंह आज होंगे भाजपा में शामिल:दिल्ली हुए रवाना, बेटा-बेटी समेत पूर्व विधायक करण कौर और निर्मल सिंह भी साथ में मौजूद
🔸देश में हवाई सफर करने वालों में इजाफा, गत वर्ष की तुलना में 67% बढ़े
🔸मदरसों के सर्वे को लेकर दारुल उलूम ने सरकार की तारीफ की, अरशद मदनी ने कहा-हमें कोई आपत्ति नहीं
🔸गुजरात में हार के डर से आप को ‘कुचलने’ की कोशिश कर रही है भाजपा : केजरीवाल
🔸Delhi: सोमवार को फिर होगी जैकलीन फर्नांडीज से पूछताछ, EOW ने सुबह 11 बजे बुलाया दफ्तर
🔸Queen Elizabeth II Funeral: महारानी एलिजाबेथ का अंतिम संस्कार आज, श्रद्धांजलि देने के लिए लगी 10 किमी लंबी लाइन
🔸नीतीश कुमार को फिर लगा झटका, दादरा-नगर हवेली और दमन एवं दीव से जदयू के नेता भाजपा में शामिल
🔹World Wrestling Championship : विश्व चैंपियनशिप में बजरंग पूनिया ने जीता कांस्य, चार पदक जीतने वाले पहले भारतीय बने
हरियाणा न्यूज , एक नजर ,19 सितंबर, 2022 सोमवार
⚜️चंडीगढ़: हरियाणा में छठी से 12वीं की अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं 29 से शुरू, शिक्षा निदेशालय जारी किया शेड्यूल
⚜️चंडीगढ़- 20 सितंबर की बैठक पर हरियाणा कांग्रेस में रार:सैलजा बोलीं- मीटिंग में संगठन नहीं डेलीगेट चुने जाएंगे, मुझे नहीं मिला कोई नोटिस
⚜️चंडीगढ़: डीडीयू राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन ने पथ विक्रेताओं के लिए दो दिवसीय ट्रेनिंग का किया आयोजन
⚜️सिरसा- CM का जनता दरबार:199 शिकायतें सुनीं; गांव खारिया का पटवारी सस्पेंड; जमीन की रजिस्ट्री नहीं कराने का आरोप
⚜️अंबाला/चंडीगढ़- लाला जगत नारायण को पत्रकारिता का स्तंभ बताते हुए विज ने कहा, आज उस महान शख्सियत जैसी निर्भीक पत्रकारिता की जरूरत
⚜️बहादुरगढ़ (झज्जर)- जूनियर वर्ल्ड किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप के लिए खिलाडी मधु कुमारी का हुआ चयन, 29 सितंबर को होंगी रवाना
⚜️महेंद्रगढ़- नीट में 8वां रैंक हासिल करने वाली महक को सम्मान:महेंद्रगढ़ में हुआ कार्यक्रम; राजेंद्र सिंह यादव रिटायर्ड जिला शिक्षा अधिकारी बोले- बच्चे की कामयाबी में सबसे बड़ा योगदान मां का
⚜️चंडीगढ़- हरियाणा पुलिस जवान ले रहे विशेष ट्रेनिंग:लॉ एनफोर्समेंट रिस्पॉन्स सिस्टम के बारे में जानेंगे, मकसद- DP स्कैम करने वालों को पकड़ना
⚜️चंडीगढ़- हरियाणा में पेंशन पर अब नहीं होगा बवाल:मोबाइल पर SMS आएगा; फिर स्थलीय निरीक्षण होगा; 1800 लोगों का रूका था भत्ता
⚜️चंडीगढ़- हरियाणा कांग्रेस की बैठक स्थगित:20 सितंबर को होगी अब; एजेंडे में कोई बदलाव नहीं; संगठन के गठन के लिए सूची तैयार
⚜️रोहतक- OTS स्कीम से सौ फीसदी ब्याज होगा माफ:रोहतक DC बोले- कर्जदार महिलाएं एकमुश्त या 6 किस्तों में लौटाएं राशि, 1 दिसंबर तक समय
⚜️महेंद्रगढ़: नारनौल पहुंचे DGP पीके अग्रवाल:बोले- जल्द दूर होगी पुलिसकर्मियों की कमी, प्रदेश से गैंगस्टरों का हो रहा सफाया
⚜️अंबाला- गृह मंत्री अनिल विज का विपक्ष पर निशाना:बोले- पीपल रिप्रेजेंटेशन एक्ट की तब्दीली के बाद से CM हुए तानाशाह; प्रजातंत्र को जिंदा रखना जरूरी
⚜️करनाल- गेस्ट टीचरों ने किया प्रदर्शन:ट्रांसफर पॉलिसी का विरोध, बोले- दूसरे जिले में उनका तबादला न करे सरकार
⚜️पानीपत- DC ने संभाली ट्रैक्टर की कमान:पराली अवशेष बेलिंग मशीन चलाकर किसानों को जागरूक किया; प्रतिज्ञा दिलाकर समझाया
⚜️अंबाला- नेशनल स्पोर्ट्स टूर्नामेंट 2022:अंबाला पुलिस DAV पब्लिक स्कूल ने जीती ओवरऑल ट्रॉफी, 3 दिन चली खेल प्रतियोगिताएं
⚜️हिसार -AAP की शिक्षा अधिकार पंचायत:अनुराग ढांडा बोले- भव्य का जारी हुआ था लुकआउट नोटिस, इसलिए कुलदीप ने बदली पार्टी
⚜️झज्जर- जिले में पहुंची अहीर रेजिमेंट अधिकार यात्रा:यादव समाज के लोगों ने किया स्वागत, राष्ट्रीय महासचिव मनोज ककरोला रहे मौजूद
⚜️हिसार: बंगलूरू की कंपनी बायोटेक प्राइवेट लिमिटेड बनाएगी लंपी की वैक्सीन, पांच कंपनियों ने किया था आवेदन
⚜️चरखी दादरी: जिला स्तरीय स्कूली सांस्कृतिक महोत्सव 19 से, डीईईओ ने ली प्राचार्यों की बैठक
⚜️भिवानी: प्रदेश के राज्यपाल बंडारु दतात्रेय द्वारा प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान की वर्चुअल माध्यम से शनिवार को विधिवत शुरूआत की
⚜️गुरुग्राम- आयुष्मान भारत योजना का दायरा बढ़ा: इस बीमारी से ग्रस्त मरीजों को मिलेंगे 25 हजार प्रति महीने, टेस्ट होगा फ्री