हिमाचल प्रदेश न्यायवादी संघ ने मुख्यमंत्री से की शिष्टाचार भेंट
मंडी / 17 सितंबर / न्यू सुपर भारत
प्रदेश न्यायवादी संघ के अध्यक्ष एवं जिला न्यायवादी हमीरपुर कपिल देव शर्मा ने जानकारी दी है कि हिमाचल प्रदेश न्यायवादी संघ की नव-निर्मित कार्यकारिणी ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मंडी के सर्केट हाऊस में शिष्टाचार भेंट की। राज्य कार्यकारिणी की ओर से अध्यक्ष (जिला न्यायवादी, हमीरपुर) कपिल देव शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष (जिला न्यायवादी, मण्डी) कुलभूषण गौतम, कोषाध्यक्ष (सहायक जिला न्यायवादी, हमीरपुर) पंकज दीवान, उप-जिला न्यायवादी सुंदरनगर विनय वर्मा,
सहायक जिला न्यायवादी मण्डी अजय कुमार, सहायक जिला न्यायवादी, गोहर अनिल गुलेरिया, सहायक जिला न्यायवादी, मण्डी शबनम, सहायक जिला न्यायवादी थुनाग प्रवीण, सहायक जिला न्यायवादी हमीरपुर डिंपल ठाकुर ने मुख्यमंत्री को अभियोजन विभाग की वर्तमान स्थिति तथा न्यायालयों में कामकाज में पेश आ रही विभाग की दिक्कतों से अवगत कराया। जबकि कपिल देव शर्मा ने मुख्य मंत्री को अभियोजन अधिकारियों के रिक्त पदों की वजह से कामकाज में आ रही कठिनाईयों से अवगत कराया।
उन्होंने मूलभूत सुविधाओं के अभाव में अभियोजन अधिकारियों द्वारा पेश हो रही दिक्कतों से भी अवगत कराया। कपिल देव शर्मा ने न्यायालयों में सरकारी वकीलों की कमी व मूलभूत सुविधाएं देने संबंधी ज्ञापन मुख्यमंत्री को सौंपा। मुख्यमंत्री ने अभियोजन विभाग के ज्ञापन पर गौर करने व उनकी समस्याओं का निदान करने का आश्वासन दिया।