कलाकारों ने सरकार की कल्याणकारी योजनाओं बारे ग्रामीणों को किया जागरूक
सोलन / 17 सितम्बर / न्यू सुपर भारत
सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के नमेतिक कलाकार द्वारा ज़िला सोलन की विभिन्न ग्राम पंचायतों में विशेष जागरूक अभियान चलाया जा रहा है।
इसी कड़ी में शिव शक्ति कला मंच कुनिहार के कलाकारों द्वारा विकास खण्ड कुनिहार की ग्राम पंचायत धुंधन और सूजरपुर, सप्तक कला रंग मंच के कलाकारों ने सोलन विकास खण्ड की ग्राम पंचायत बसाल और धरोट तथा अक्षिता लोक नृत्य सांस्कृतिक मंच के कलाकारों ने धर्मपुर विकास खण्ड की ग्राम पंचायत धर्मपुर और गड़खल-कसौली में सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे ग्रामीणों को जागरूक किया।
कलाकारों ने ग्रामीणों को सामाजिक सुरक्षा पैंशन, स्वर्ण जयंती नारी सम्बल योजना, मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन-1100, मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना, मुख्यमंत्री सहारा योजना, मुख्यमंत्री शगुन योजना तथा मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के बारे जागरूक किया।कलाकारों ने ग्रामीणों को कोविड-19 के बारे भी जागरूक किया। उन्होंने बताया कि अभी भी कोविड-19 का खतरा टला नहीं है इसलिए मास्क पहने, बार-बार हाथ धोएं तथा पात्र लाभार्थी बूस्टर डोज़ अवश्य लगवाएं।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत धुंधन की प्रधान शकुंतला, ग्राम पंचायत सूरजपुर के प्रधान ओम प्रकाश, ग्राम पंचायत बसाल की प्रधान रीचा ठाकुर, ग्राम पंचायत धरोट की प्रधान कमलेश कश्यप, ग्राम पंचायत गड़खल-कसौली के प्रधान राम सिंह, ग्राम पंचायत धंुधन की उप प्रधान मदन लाल, ग्राम पंचायत गड़खल-कसौली के उप प्रधान श्याम लाल सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।