बाल-बालिका सुरक्षा योजना के अंतर्गत 149 बच्चों को मिल रही मददः एडीसी
जिला बाल संरक्षण समिति की बैठक में बोले अतिरिक्त उपायुक्त अरिंदम चौधरी
ऊना / 28 दिसंबर / एन एस बी न्यूज़
जिला बाल संरक्षण समिति की एक बैठक आज अतिरिक्त उपायुक्त ऊना अरिंदम चौधरी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में एडीसी ने कहा कि अब तक जिला ऊना में 149 बच्चों को बाल-बालिका सुरक्षा योजना के अंतर्गत मदद प्रदान की जा रही है।
उन्होंने कहा कि इस योजना के अतंर्गत अनाथ तथा असहाय बच्चों के पालन पोषण के लिए उनके पालक माता-पिता को 2000 रुपए प्रतिमाह की राशि प्रदान की जाती है। इसके अलावा 300 रुपए प्रतिमाह की दर से राशि बच्चे के खाते में जमा करवाई जाती है, जो उसे 18 वर्ष की आयु पूर्ण होने तक मिलते हैं। बच्चे का समय-समय पर निरीक्षण किया जाता है। उन्होंने कहा कि इस योजना का उद्देश्य बच्चों के लिए संरक्षणकारी वातावरण तैयार करना है। पात्र बच्चों का चयन करने के लिए गांव के स्तर पर भी बाल संरक्षण समितियों का गठन किया गया है, जिनमें पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधि भी शामिल किए गए हैं।
एडीसी ने कहा कि जिला बाल संरक्षण समिति ने अक्तूबर 2019 से लेकर अब तक 20 जागरूकता कैंप आयोजित किए हैं। इस बैठक में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विवेक खनाल, एएसपी विनोद कुमार धीमान, जिला कार्यक्रम अधिकारी सतनाम सिंह, बाल संरक्षण अधिकारी शाम लाल मल्होत्रा, जिला पंचायत अधिकारी रमन कुमार शर्मा, डॉ निखिल, उप-निदेशक उच्चतर शिक्षा पीसी राणा तथा चाइल्डलाइन से रीना कुमार व नेहा उपस्थित रहे।