January 10, 2025

आपदा प्रबंधन जागरूकता कार्यक्रम 16 सितंबर से

0

ऊना / 13 सितंबर / न्यू सुपर भारत

प्राकृतिक और मानव निर्मित आपदाओं से बचाव बारे जागरूक करने के लिए 16 से 30 सितंबर तक जिला के विभिन्न स्थानों पर एनडीआरएफ की टीम सामुदायिक अभ्यास करवाएंगी। यह जानकारी देते हुए जिला आपदा प्रबंधन एवं प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने बताया कि एनडीआरएफ की टीम द्वारा 16 सितंबर को जिला मुख्यालय पर जिला आपदा प्रबंधन के अधिकारियों के साथ प्रातः 11 बजे बैठक कर जिला में पिछले पांच वर्षों की हुई प्राकृतिक एवं अप्राकृतिक घटनाओं संबंधित जानकारी एकत्रित की जाएगी।

इसी कड़ी में 17 सितंबर को हंडोला से जगतखाना रोड़ का फील्ड दौरा होगा जबकि 19 सितंबर को गर्वन्मेंट आईटीआई ऊना में छात्राओं के लिए जागरूक करेंगे। 20 सितंबर को ल्यूमिनस पाॅवर टैक्नोलाॅजी प्राईवेट लिमिटेड गगरेट, 21 सितंबर को राजकीय डिग्री काॅलेज दौलपुर, 22 सितंबर बजे महाराणा प्रताप डिग्री काॅलेज अंब, 23 सितंबर को अंब से मैड़ी रोड पर दुर्घटना संभावित क्षेत्र का दौरा करेंगे।

एनडीआरएफ की टीम द्वारा 24 सितंबर को माता श्री चिंतपूर्णी मंदिर, 26 सितंबर को बजे राजकीय आईटीआई बंगाणा, 27 सितंबर को प्रातः 10. गोविंद सागर झील में डूबने वाले संभावित दुर्घटना क्षेत्र का दौरा करेंगे। 28 सितंबर को न्यासा मल्टीप्लास्ट और वर्धमान इस्पात उद्योग गांव बाथड़ी का दौरा करेंगे। इसके अलावा 29 सितंबर को राजकीय डिग्री काॅलेज खड्ड और 30 सितंबर को स्वां पुल घालूवाल और ऊना हरोली लिंक ब्रिज का दौरा करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *