January 10, 2025

कलाकारों ने किया जनकल्याणकारी योजनाओं का बखान

0

चंबा / 13 सितंबर / न्यू सुपर भारत

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के तत्वावधान में विशेष प्रचार अभियान के तहत आज (मंगलवार) को विभिन्न ग्राम पंचायतों में कार्यक्रम आयोजित हुए।विकासखंड चंबा की ग्राम पंचायत राजनगर व चकलू ,विकासखंड तीसा की ग्राम पंचायत वघेइगढ व चरडा ,विकासखंड मैहला की ग्राम पंचायत प्रेणा व राडी,विकासखंड भटियात की ग्राम पंचायत टुंडी व धरूं  तथा जनजातीय क्षेत्र पांगी में विभाग के साथ संबद्ध सांस्कृतिक दलों के कलाकारों ने गीत संगीत व नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों के बारे में लोगों को अवगत करवाया।

कलाकारों ने लोगों को जानकारी देते हुए बताया कि समाज में कन्याओं की सुरक्षा प्रोत्साहित करने के लिए बेटी है अनमोल योजना के अन्तर्गत गरीबी रेखा से नीचे के परिवार में जन्मी 02 बेटियों के जन्म पर 21000 रुपए की अनुदान राशि प्रदान की जा रही है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी शगुन योजना के अन्तर्गत बीपीएल परिवारों में जन्मी कन्याओं के विवाह के लिए 31000 रुपए की राशि प्रदान की जा रही है।

 इसके अलावा प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री ग्राम कौशल योजना, मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन, सामाजिक सुरक्षा पैंशन, मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना, मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना ,मुख्यमंत्री सहारा योजना तथा हिमकेयर योजना की जानकारी लोगों को दी।कलाकारों द्वारा लोगों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में अवगत करवाया और युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए भी प्रेरित किया।
कार्यक्रम में उक्त पंचायतों के विभिन्न पंचायत प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *