November 24, 2024

कलाकारों ने ग्रामीणों को किया जागरूक

0

सोलन / 12 सितंबर / न्यू सुपर भारत

आमजन को प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रम से अवगत करवाने के उद्देश्य से सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग सोलन के सौजन्य से आज शिव शक्ति कलामंच के कलाकारों ने कुनिहार विकास खण्ड की ग्राम पंचायत रौड़ी और बरायली, अक्षिता लोक कला मंच के कलाकारों ने धर्मपुर विकास खण्ड की ग्राम पंचायत कन्डोल और सूरजपुर तथा सप्तक कला रंग मंच कण्डाघाट के कलाकारों ने सोलन विकास खण्ड की ग्राम पंचायत भोजनगर व बोहली में आयोजित जागरूकता कार्यक्रमों के दौरान गीत-संगीत एवं नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान की।

कलाकारों ने बताया कि प्रदेश सरकार ने सामाजिक सुरक्षा क्षेत्र को विशेष महत्व प्रदान किया है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा प्रस्तुत बजट में वृद्धावस्था पेंशन के लिए आयु सीमा सभी के लिए कम करके 60 वर्ष कर दी गई है। लोगों को जानकारी दी गई कि प्रदेश सरकार ने अपनी नई योजनाओं में बच्चों, महिलाओं, छात्रों तथा युवाओं के कल्याण को विशेष महत्व दिया है।  
कलाकारों ने मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन, सामाजिक सुरक्षा पैंशन, जनमंच, मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना, मुख्यमंत्री सहारा योजना तथा हिमकेयर योजना की विस्तार से जानकारी प्रदान की।

कलाकारों ने जनसमूह को अवगत करवाया कि समाज में कन्याओं की सुरक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए बेटी है अनमोल योजना के अन्तर्गत बीपीएल परिवार में जन्मी 02 बेटियों के जन्म पर 21 हजार रूपए की राशि प्रदान की जा रही है।कलाकारों ने इस अवसर पर नशा निवारण के साथ-साथ कोविड-19 के बारे में भी जागरूक किया गया। कलाकारों ने बताया कि कोविड-19 का खतरा अभी बना हुआ है। ऐसे में जरूरी है कि सार्वजनिक स्थानों पर मास्क का प्रयोग करें तथा आवश्यक सामाजिक दूरी के नियम का भी पालन करें।

इस अवसर पर ग्राम पंचायत कन्डोल के प्रधान अनिल, ग्राम पंचायत सूरजपुर की प्रधान पार्वती, ग्राम पंचायत बोहली के प्रधान राकेश कुमार, ग्राम पंचायत भोजनगर के प्रधान मनोज कुमार, ग्राम पंचायत रौडी की प्रधान रीना शर्मा, ग्राम पंचायत बरायली की प्रधान रीता शर्मा, ग्राम पंचायत भोजनगर के उप प्रधान रणजीत सिंह, ग्राम पंचायत कन्डोल के उप प्रधान बक्शी राम, ग्राम पंचायत सूरजपुर के उप प्रधान राजकुमार, ग्राम पंचायत बरायली के उप प्रधान कृष्ण चंद सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *