महिला गोष्ठी के माध्यम से किया सही पोषण लेने व एनीमिया के प्रति जागरूक
जाखल / 12 सितंबर / न्यू सुपर भारत
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा चलाए जा रहे राष्ट्रीय पोषण माह के तहत सोमवार को जाखल गांव में सुपरवाइजर जोगिंदर कौर व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा बाजीगर बस्ती में महिला गोष्ठी की गई व एनीमिया के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान गर्भवती महिलाओं का वजन लिया गया व उन्हें गर्भकाल के दौरान आयरन व कैल्शियम की गोलियों के साथ-साथ पौष्टिक आहार खाने की सलाह दी गई।
कार्यक्रम के तहत महिलाओं की रैस्पी प्रतियोगिता भी करवाई गई, जिसके तहत उन्हें पौष्टिक भोजन को बनाने के तरीके के बारे में बताया गया तथा पौष्टिक आहार के महत्व के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी गई। इस दौरान महिलाओं को भोजन पकाने वाले बर्तनों में लोहे के बर्तन उपयोग करने की सलाह दी गई।
आंगनबाड़ी वर्कर्स व हैल्पर्स द्वारा हर रोज विभिन्न प्रकार की गतिविधियों को करते हुए जन-जन तक पोषण के बारे में लोगों को जागरूक किया जा रहा है, ताकि देश में कुपोषण को खत्म किया जा सके व प्रदेश को कुपोषण मुक्त बनाया जा सके। कार्यक्रम के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा गर्भवती महिलाओं, दूध पिलाने वाली माताओं व किशोरी बालिकाओं को एनीमिया की पहचान व रोकथाम के सभी पहलुओं से अवगत करवाया गया।
गर्भवती महिलाओं, दूध पिलाने वाली माताओं व किशोरी बालिकाओं को योगा करवाया गया तथा स्वस्थ रहने के लिए जागरुक किया गया। इसके साथ ही गांव में एनीमिया मुक्त को लेकर रैली भी निकाली गई।इस अवसर पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बलविंद्र, रेणू बाला, आशु बाला, अमनदीप, भोली देवी, इन्द्रजीत कौर, हरप्रीत, आंगनबाड़ी हैल्पर पूनम, जसपाल सहित गांव की गर्भवती महिलाएं, दूध पिलाने वाली माताएं व किशोरी बालिकाएं और बच्चे उपस्थित रहे।