‘वार्षिक लक्ष्य को पाने को मिल कर करें काम’
बैंको की जिला स्तरीय सलाहकार एवं समीक्षा समिति की बैठक में बोले अतिरिक्त उपायुक्त…
मंडी, 27 दिसम्बर, एन एस बी न्यूज़
अतिरिक्त उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने शुक्रवार को जिला स्तरीय बैंक सलाहकार एवं समीक्षा समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए सभी बैंकों एवं विभागों के अधिकारियों को वार्षिक लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए आपसी सामंजस्य के साथ मिल कर काम करने को कहा। उन्होंने सभी बैंको को ऋण जमा अनुपात में वृद्धि करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने वर्ष 2020-21 की संभावित ऋण योजना पर एक पुस्तक का विमोचन भी किया।
पंजाब नेशनल बैंक के मंडल प्रमुख विन्दर शर्मा ने अग्रणी बैंक कार्यालय मंडी के सभा कक्ष में आयोजित इस बैठक की सह अध्यक्षता की। बैठक में बैंकों तथा अन्य सरकारी विभागों द्वारा 2019-20 की दूसरी तिमाही तक की प्रगति की समीक्षा की गई।
बैठक के बाद जानकारी देते हुए आशुतोष गर्ग ने बताया कि सितम्बर 2019 तक जिला का कुल जमा धन 15283 करोड़ एवं कुल ऋण 3788 करोड़ है। इनमें प्राथमिकता क्षेत्र वित पोषण 2748 करोड़ तथा गैर प्राथमिकता क्षेत्र 1040 करोड़ है।
उन्होंने कहा कि जिले में प्राथमिकता क्षेत्र ऋण के तहत कृषि एवं संबद्ध गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए 1074 करोड़, उद्योग एवं व्यवसाय को 1048 करोड़ तथा 626 करोड़ अन्य विभिन्न कार्य कलापों के लिए प्रदान किए गए हैं। कमजोर वर्ग के लोगो के उत्थान को 1068 करोड़ तथा महिलाओं के कल्याण को 389 करोड़ प्रदान किए गए हैं।
पंजाब नेशनल बैंक के मंडल प्रमुख मंडी विन्दर शर्मा ने सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कि सभी श्रणियों में जिला में शानदार काम हुआ है और जिला के लक्ष्य राष्ट्रीय स्तर से अधिक हैं। उन्होंने वित्तीय वर्ष के अंत तक इस साल के शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने एवं सभी बैंकों से गुणवत्ता के आधार पर अधिक से अधिक ऋण प्रदान करने का आह्वान किया।
अग्रणी जिला प्रबंधक संतोष सिन्हा ने बताया कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में अभी तक कुल 1464 करोड़ के ऋण वितरित किए गए हैं, जो वार्षिक लक्ष्य का 47 प्रतिशत है। बैठक में सरकार द्वारा प्रायोजित सभी योजनाओं में लक्ष्य के अनुरूप प्राप्ति पर संतोष जाहिर किया गया।
इस दौरान नाबार्ड के प्रतिनिधि सोहन प्रेमी ने प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत बैंकों द्वारा किये जा रहे कार्यों पर संतोष जताया। उप विकास आयुक्त ने कृषि कार्ड योजना एवं समाजिक सुरक्षा योजना में शत प्रतिशत लोगों को जोड़ने पर जोर दिया।
बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी, सभी बैंकों के प्रबंधक और एग्रीकल्चर इंशोरेंस कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।