January 10, 2025

गृहमंत्री ने लाला जगत नारायण के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धासुमन किए अर्पित

0

अम्बाला / 9 सितम्बर / न्यू सुपर भारत

गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि समाजसेवा के क्षेत्र में सबसे बड़ा पुण्य का जो काम है वह है रक्तदान। पंजाब केसरी समूह समाजसेवा के क्षेत्र में हमेशा आगे आकर अपने कार्य को कर रहा है। यह अभिव्यक्ति गृहमंत्री ने शुक्रवार को राजकीय बहुतनीकी संस्थान अम्बाला शहर में अमर शहीद लाला जगत नारायण (पंजाब केसरी के संस्थापक) सच्चाई के रक्षक, स्वतंत्रता सैनानी, आदर्शों के प्रतिबिंब की 41 वीं पुण्य तिथि पर आयोजित रक्तदान शिविर में बतौर मुख्य अतिथि अपने सम्बोधन में कही।

इस मौके पर उन्होंने रक्तदाताओं को बैज लगाकर उनका उत्साहवर्धन भी किया। इस मौके पर गृहमंत्री ने लाला जगत नारायण के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। मुख्य अतिथि का यहां पहुंचने पर पंजाब केसरी अम्बाला के ब्यूरो चीफ बलराम सैनी व समाजसेवी राकेश भल्ला ने पुष्प गुच्छ व शाल भेंट कर उनका भव्य अभिनंदन भी किया। इससे पहले गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने संस्थान के प्रांगण में पौधारोपण भी किया।

गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने लाला जगत नारायण की पुण्य तिथि पर पंजाब केसरी समूह द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन करने की सराहना की। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता जगत में बहुत की निर्भिकता का परिचय देने वाले लाला जगत नारायण का शहादत दिवस मनाया जा रहा है। लाला जगत नारयण समाज के लिए हमेशा आवाज उठाते थे। पत्रकारिता में उन्होंने निर्भिकता का संदेश दिया है। अनेकों चुनौतियों होने के बावजूद पंजाब केसरी समूह अपने कार्य का बखूबी निर्वाह कर रहा है।

चारों दिशाओं के समाचार पंजाब केसरी समाचार पत्र में प्रकाशित होते हैं। पंजाब केसरी समाचार पत्र समाजसेवा क्षेत्र के लिए भी कार्य करता है और इसी कड़ी में आज यहां पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि विज्ञान ने काफी तरक्की कर ली है, लेकिन संसार में खून को बनाया नहीं जा सकता। खून की जरूरत किसी न किसी द्वारा दिए रक्तदान से पूरी होती है। खून की अकसर जरूरत पड़ती है, दुर्घटना या बीमारी में रक्त देकर किसी व्यक्ति की अमूल्य जिंदगी को बचाया जा सकता है। उन्होने एक बार फिर पंजाब केसरी समूह द्वारा लाला जगत नारायण की पुण्य तिथि पर लगाए गये रक्तदान शिविर की सराहना की।

इस अवसर पर पंजाब केसरी अम्बाला के ब्यूरो चीफ बलराम सैनी ने मुख्य अतिथि का यहां पहुंचने पर स्वागत करते हुए कहा कि हर वर्ष अमर शहीद लाला जगत नारायण की पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है और इसी कड़ी में आज यहां पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। उन्होंने इस मौके पर लाला जगत नारायण के व्यक्तित्व के बारे में भी विस्तार से जानकारी देते हुए सबको अवगत करवाया।

इस मौके पर आईटीआई के प्रिंसीपल भूपेन्द्र सांगवान, डीएसपी रमेश कुमार, वरिष्ठ पत्रकार सुमन भटनागर, हरीश कोचर, मनीष कुमार, विशाल वालिया, डा0 राजिन्द्र गर्ग, सुरेन्द्र तिवारी, मुकेश, देवदत्त शर्मा, चंद्रमोहन, राजेश बरनवाल, कमलप्रीत सभ्रवाल, संजय सैनी, डा0 पवनीश, सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *