योग मानव विकास ट्रस्ट की बैठक आयोजित
चम्बा / 8 सितंबर / न्यू सुपर भारत
उपायुक्त डीसी राणा की अध्यक्षता में योग मानव विकास ट्रस्ट बनीखेत की बैठक आज उपायुक्त कार्यालय कक्ष में आयोजित की गई ।बैठक में योग मानव विकास ट्रस्ट के मुख्य समन्वयक ( चीफ कोऑर्डिनेटर ) एस.के. डोडेजा ने ट्रस्ट द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कार्यों की विस्तार से जानकारी दी।
उपायुक्त ने ट्रस्ट द्वारा शुरू किए गए विभिन्न कार्यों में जिला प्रशासन की ओर से हर संभव सहायता का आश्वासन देते हुए ट्रस्ट के माध्यम से विशेषकर महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न केंद्रों में चलाए जा रहे कटिंग टेलरिंग, ड्रेस मेकिंग , डिजाइनिंग, ब्यूटी कल्चर, योगा टीचर ट्रेनिंग इत्यादि प्रशिक्षणों के लिए दीर्घकालिक अवधि के लिए एमओयू के लिए आवश्यक कार्यवाही करने की बात कही।
उपायुक्त ने धार्मिक दृष्टि से अंतनिर्माण अध्यात्मिक योग केंद्र को चलो चंबा अभियान की गतिविधियों में शामिल करने को भी कहा।उन्होंने ट्रस्ट को यह भी निर्देश दिए कि पंचकर्म को बढ़ावा देने के लिए जागरूकता गतिविधियां भी आयोजित की जाए।बैठक में योग मानव विकास ट्रस्ट के समन्वयक ओपी ठाकुर और वरिष्ठ संवाददाता वीके पराशर ने भी हिस्सा लिया