November 28, 2024

ग्राम पंचायत भजराडू में ऋण एवं जागरूकता शिविर के द्वारा विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई

0

चम्बा / 07 सितम्बर / न्यू सुपर भारत

हिमाचल प्रदेश अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति विकास निगम के उपाध्यक्ष जय सिंह की अध्यक्षता में आज भंजराडू पंचायत  में ऋण एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में लगभग 200 से 225 स्थानीय लोगो ने शिरकत की,इस जागरूकता शिविर में  जय सिंह ने कहा कि हिमाचल प्रदेश अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति विकास निगम द्वारा जिला चंबा में गत 4 वर्षों में 502 लोगों को स्वरोजगार योजना, हस्तशिल्प विकास योजना अंबेडकर लघु ऋण योजना एवं स्वावलंबन योजना के अंतर्गत लगभग 2 करोड़ 47 लाख रुपए की  आर्थिक सहायता प्रदान की गई ।

उन्होंने कहा की लगभग 38 लाख सब्सिडी के रूप में निगम द्वारा विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत दिए गए l हिमाचल प्रदेश अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति विकास निगम द्वारा गत पिछले साढे 4 वर्षों में जिला में निगम की दलित वर्ग व्यवसायिक प्रशिक्षण योजना के तहत लाभार्थियों को विभिन्न क्षेत्र जैसे सिलाई, कढ़ाई, कंप्यूटर , फैशन डिजाइनिंग, खादी, ब्यूटी पार्लर कारपेंटर चंबा रुमाल चंबा चप्पल में प्रशिक्षण दिया गया ।

उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार के आदेशानुसार एकमुश्त ऋण निपटान योजना शुरू की गई थी जिसकी अवधि 1 वर्ष रखी गई थी जिसमें केवल चंबा जिले में ही 1616 लोगों को सीधा लाभ पहुंचाया गया है जिसके अंतर्गत लगभग 59 लाख रुपए की  ऋण राशि माफ की गई हैl उन्होंने कहा  इसमें 12 ऐसे मामले जिनका ऋण बड़े पैमाने पर था उनका भी ब्याज एवं दंड ब्याज माफ करते हुए 24 हजार रुपए की धनराशि को भी माफ किया गया

इसके अतिरिक्त  एकमुश्त ऋण निपटान योजना  के अंतर्गत  जिला चंम्बा में  एक व्यक्ति का  7 लाख 22 हजार का ऋण ब्याज व दंड ब्याज माफ किया है।उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति विकास निगम चंबा द्वारा  गत वर्ष 2021 में अंबेडकर लघु ऋण योजना के तहत 19 लाभार्थी का लक्ष्य रखा गया था और 56 लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया जो कि प्रदेश में सबसे ज्यादा है।  उपप्रधान भंजराडू सूरज प्रकाश द्वारा मुख्यतिथि  निगम के उपाध्यक्ष जय सिंह को शाल व टोपी पहनाकर समानित किया गया ।इस अवसर पर प्रधान डोरी पंचायत  अनिता देवी,  जिला प्रबंधक सुभाष चंद ,अखलाख खान, अंजलि चंद्रा, उत्तम सिंह ,पंचायत सचिव प्यार सिंह, सहित स्थानीय लोग  मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *