किसानो को आने वाली समस्याओं व उच्च गुणवत्ता वाले नर्सरी के पौधे उपलब्ध करवाना प्राथमिकता (डॉ अतुल गुप्ता )
नूरपुर, 27 दिसम्बर / पंकज शर्मा
वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ अतुल गुप्ता ने क्षेत्रीय बागवानी अनुसंधान एवम प्रशिक्षण केंद्र जाच्छ में शुक्रवार को बतौर सह निदेशक कार्यभार संभाल लिया है। इस अवसर पर केंद्र में कार्यरत वैज्ञानिकों व कर्मचारियों ने उनका स्वागत किया।डॉ अतुल गुप्ता जिला शिमला के सुन्नी क्षेत्र के रहने वाले है। उन्होंने हायर सेकेंडरी तक की शिक्षा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सुन्नी से प्राप्त की है। उन्होंने स्नातक की डिग्री एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी पालमपुर के अंतर्गत एग्रीकल्चर कॉलेज सोलन से की है और एमएससी व पीएचडी डॉ यशवंत सिंह परमार औद्यानिकी एंव वानिकी विश्वविद्यालय नौणी, सोलन से की है।इनका कृषि वानिकी विज्ञान में 24 साल का अनुसंधान, विस्तार शिक्षा तथा अध्यापन का अनुभव है।
इससे पहले वह कृषि विज्ञान केंद्र किन्नौर,वृक्ष सुधार विभाग नौणी,औद्यानिकी एंव वानिकी कॉलेज नेरी(हमीरपुर)तथा लीची,मैंगो रिसर्च केंद्र नगरोटा बगवां में भी अपनी सेवाएं दे चुके है।
डॉ अतुल गुप्ता ने अपनी प्राथमिकताओं बारे बताया कि उच्च गुणवत्ता वाले नर्सरी के पौधे पर्याप्त मात्रा में किसानों को उपलब्ध करवाए जाएंगे और फल, सब्जी, वानिकी व फूलों के उत्पादन में किसानों को आ रही समस्याओं का तत्परता के साथ समाधान किया जाएगा। उन्होंने किसानों से अनुरोध किया है कि किसान अपनी उत्पादन सबंधी समस्याओं को लेकर केंद्र से संपर्क करें और वैज्ञानिकों की सेवाओं का लाभ प्राप्त करें।