January 10, 2025

मेले हमारी समृद्ध संस्कृति के प्रतीक -डॉ. सैजल

0

 सोलन / 4 सितम्बर / न्यू सुपर भारत

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण एवं आयुष मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने आज जिला सोलन के सुबाथू में आयोजित चार दिवसीय जिला स्तारीय श्री गुग्गा माड़ी मेले की अध्यक्षता की। इस अवसर पर उन्होंने सभी को मेले की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मेले हमारी समृद्ध संस्कृति के प्रतीक हैं। इनके माध्यम से हम अपनी सभ्यता को संजोकर युवा पीढ़ी को प्राचीन संस्कृति से अवगत करवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का प्रयास संस्कृति को आने वाली पीढ़ियों तक यशावत पहुंचाना है। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए धार्मिक एवं साहसिक पर्यटन को बढ़ावा दिया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार ने जन-जन को लाभान्वित करने के लिए नवीन योजनाएं आरम्भ की है। एक ओर जहां सामाजिक सुरक्षा पेंशन की आयु सीमा को घटाकर 60 वर्ष किया गया है वहीं हिमकेयर और सहारा जैसी स्वास्थ्य योजनाएं लोगों को समय पर लाभ पहुंचा रही है। ज़िला सोलन में मुख्यमंत्री हिमाचल हेल्थ केयर (हिमकेयर) योजना के 07 करोड़ 43 लाख 73 हजार 914 रुपये व्यय कर 9 हजार 199 पात्र लाभार्थियों को निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हुई है।

डॉ. सैजल ने कहा कि गत साढ़े चार वर्षों में प्रदेश सरकार द्वाराकसौली विधानसभा क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास करवाया गया है। कसौली विधानसभा क्षेत्र में उपमण्डलाधिकारी का कार्यालय खोला गया है। इस क्षेत्र में मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा के अंतर्गत 35 सौ से अधिक निःशुल्क गैस कुनेक्शन प्रदान किए गए है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा किसानों की सुविधा के लिए परवाणू में पुष्प मण्डी का निर्माण करवाया गया है।

डॉ. सैजल ने इस अवसर पर प्राचीन परंपरा के अनुसार सुबाथू गुग्गा माड़ी में पूजन किया और शीश नवाया तथा कुश्तियों का भी विधिवत शुभारम्मभ किया। इससे पूर्व डॉ. सैजल ने कोटबेजा में जन समस्याएं भी सुनी।इस अवसर पर जिला परिष्द अध्यक्ष सोलन रमेश ठाकुर, कृषि उपज विपणन समिति सोलन के अध्यक्ष संजीव कश्यप, कसौली भाजपा मण्डलाध्यक्ष कपूर सिंह वर्मा, अध्यक्ष उपभोगता संध सोलन सुन्दरम ठाकुर,

अध्यक्ष दुधारु पशु सुधार सभा सोलन रामेश्वर शर्मा, बीडीसी उपाध्यक्ष धर्मपुरमदन माहन मेहता, जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा नरेन्द्र ठाकुर, भाजपा महासचिव कसौली विनोद मरवाहा, जिला सचिव भाजपा संजय ठाकुर, युवा मोर्चा अध्यक्ष कसौली मण्डल तरुण शर्मा, गुग्गा नवमी दंगल समिति के अध्यक्ष हेमन्त कुमार, गुब्बा माड़ी कमेटी के प्रधान भुमेश सिंगला, महासचिव दिनेश शर्मा सहित मेला कमेटी के पदाधिकारी व सदस्यों सहित पंचायती राज संस्थानों के प्रतिनिधि भाजपा एवं भाजयुमो के पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *