November 16, 2024

जल्द बनेगी फतेहपुर में करीब 41 करोड़ रु की 8 पेयजल स्कीमें।

0

एक्सईएन सुशील कटोच

फतेहपुर / 27 दिसम्बर / रीता ठाकुर

बिधानसभा फतेहपुर के हर घर में नल के माध्यम से पानी पहुंचे इसके लिये सरकार के निर्देशों पर आईपीएच बिभाग निरंतर प्रयासरत है । बिभागीय अधिकारी (एक्सईएन ) सुशील कटोच ने एक फोनिकली  भेंटबार्ता दौरान बताया मौजूद सरकार के समय में फतेहपुर को करीब 41 करोड़ रु की 8 पेयजल योजनाओं को प्रशासनिक स्बीकृति मिल चुकी है ।

जिनका काम भी अन्य औपचारिकताएं पूरी करने के बाद जल्द ही शुरू हो जाएगा ।बताया प्रधानमंत्री जल जीबन मिशन के तहत हर घर में नल के दबारा जल पहुंचाना बिभाग की प्राथमिकता रहेगी ।

बताया बिभाग ने मार्च 2020 तक बिना नल के 400 परिबारों तक नल के माध्यम से जल पहुँचाने का लक्ष्य रखा है ।

कहा उपरोक्त पेयजल स्कीमों को 2024 तक पूरा करने का मिशन के तहत लक्ष्य मिला है ।लेकिन बिभाग उसे इससे पूर्ब ही पूरा करने की कोशिश करेगा ।

बताया उपरोक्त स्कीमें लगने के बाद बिधानसभा क्षेत्र में शुध्द पेयजल की कहीं भी कमी नही रहेगी ।

बताया अभी तक भी बिभागीय स्कीमों के पानी में कोई भी खराबी दर्ज नही हुई है ।बताया क्षेत्र का भूजल काफी हद तक साफ सुथरा पीने योग्य है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *