November 24, 2024

बल्क ड्रग पार्क की अधिसूचना से नेता विपक्ष पीड़ित – लखबीर लक्खी ***प्रोजेक्ट को रोकने के लिए भालुओं का ले रहे थे सहारा

0

ऊना / 03 सितम्बर 22 / राजन चब्बा

हिमाचल के हरोली को मिले बल्क ड्रग पार्क का स्वीकृति पत्र जैसे ही जारी हुआ, नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री की पीड़ा सामने आनी शुरू हो गयी है । जिस प्रोजेक्ट को रोकने के लिए ऐड़ी चोटी तक मुकेश अग्निहोत्री ने जोर लगाया अब वह प्रोजेक्ट धरातल पर उतरने वाला है व हजारों युवाओ को रोजगार के द्वार खुलने वाले है वही साथ मे हरोली क्षेत्र का उद्धार होने जा रहा है व आने वाले समय मे हरोली एक नई पहचान बनाने वाला है पर कांग्रेस शायद यह सब देखना नही चाहती व आज भी विरोध कर रहे है जबकि नेता विपक्ष को सबसे पहले मोदी सरकार व जयराम सरकार का धन्यवाद करना चाहिए था परंतु वह इतने तंग दिल है कि धन्यावाद तो एक तरफ आज भी खुद व अपने चमचों से बल्क ड्रग पार्क पर विरोध करवा रहे है । यह बात हरोली भाजपा पंचायती राज प्रकोष्ठ के संयोजक लखबीर लक्खी ने नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री पर तल्ख़ होते हुए कही । लखबीर लक्खी ने कहा कि यह स्वर्णिम दिन आज हरोली सहित प्रदेश की जनता तब देख रही जब केंद्र में मोदी सरकार है व प्रदेश में जयराम सरकार है व डबल इंजन की सरकारें किस तरह से विकास करती है आज यह प्रदेश का बच्चा बच्चा जान चुके है ।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने पूरा जोर लगाया कि यह प्रोजेक्ट यहां न आए जिसके लिए उन्होंने भालुओं तक का सहारा लिया , आज उन्ही बेजुवान भालुओं का श्राप कांग्रेस पार्टी को लग रहा है व इनकी ऐसी हरकतों के कारण ही आज कांग्रेस पार्टी अपने अंतिम।दिन देख रही है वही डबल इंजन की सरकार ने हरोली को यह प्रोजेक्ट देकर कांग्रेस के ताबूत में आखिरी कील भी ठोक दी है व यह कील इस बार हरोली से भी कांग्रेस के तम्बू उखाड़ देगी क्योंकि युवा अब यह तो समझ गया है कि कोन इस प्रोजेक्ट को लाने का काम कर रहा था और कौन बार बार इस प्रोजेक्ट को रोकने का काम कर रहा था । उन्होंने कहा कि ट्रक यूनियन को बहुत बड़ा लाभ होने वाला है व ट्रक यूनियन प्रदेश की सबसे बड़ी यूनियन बनेगी व हजारों ऑपरेटर भाइयों को भी काम मिलेगा । उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व केंद्रीय मंत्री का आभार भी प्रकट किया कि उनके अथक प्रयासों से आज हरोली की जनता को यह तोहफा मिला है और यह ऐसा तोहफा है जिसका लाभ हरोली के एक एक घर को मिलने जा रहा है ।

उन्होंने कहा कि जो लोग युवा विरोधी है इस बार हरोली की जनता ऐसे युवा विरोधियों को हरोली से बाहर करेगी क्योंकि जो लोग खुद अपने कार्यकाल में कुछ नही कर पाए ओर जब भाजपा की सरकारें युवाओ के लिए रोजगार उनके घर द्वार पर देने के लिए कार्य करने लगी तो यह लोग प्रोजेक्ट को रोकने का काम।करते रहे । उन्होंने दावा लिया कि इस बार रिबाज बदलने वाला है जयराम ठाकुर फिरसे मुख्यमंत्री बनने जा रहे है व हरोली भी रिबाज बदलने को तैयार है व हरोली भी इस बार भाजपा का विधायक बनाने जा रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *