November 24, 2024

किसानों को सिंचाई की बेहतर सुविधायें देना सरकार की प्राथमिकता: डॉ. रामलाल मारकंडा

0

593 लाख रुपये की उठाऊ सिंचाई योजनाओं की रखी आधारशिला

केलंग, 31 अगस्त :

तकनीकी शिक्षा एवं जनजातीय विकास मंत्री डॉ रामलाल मारकंडा ने कहा कि किसानों को सिंचाई की बेहतर सुविधायें प्रदान करना और प्रदेशवासियों को घर पर स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाना हिमाचल सरकार की प्राथमिकता है। कृषि गतिविधियों को और अधिक लाभप्रद बनाने के लिये प्रदेश में सिंचाई सुविधाओं का व्यापक विस्तार किया जा रहा हैl

डॉ. रामलाल मारकंडा  आज बुधवार को उदयपुर मंडल में  चिनाब नदी से शेलिंग, चेवर, ले-बारिंग, चेंबक में 297.89 लाख तथा 295.13 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाली चिनाब नदी से क्वांग, डेलडा, चेंबक, मूरिंग, कामरिंग उठाऊ सिंचाई योजना की आधारशिला रखने के उपरान्त उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए बोल रहे थे l

उन्होंने कहा कि इन उठाऊ सिंचाई योजनाओं के निर्माण से शेलिंग, चिवार, बारिंग, लेह बारिंग, चेंबक, मूरिंग, कामरिंग गाँव की 111.75 हेक्टर भूमि सिंचित होगी l उन्होंने कहा कि यहां के लोगों की काफी समय से मांग थी जिसे पूरा किया गया है l

उन्होंने कहा कि प्रदेश के लोगों का मुख्य व्यवसाय कृषि तथा बागवानी है और प्रदेश सरकार किसानों, बागवानों को आर्थिक रूप से सुदृढ़ करने के लिये प्रतिबद्ध है। सरकार, किसानों के विकास और उत्थान के लिये अनेक महत्वपूर्ण योजनाएं कार्यान्वित कर रही हैl तकनीकी शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में खुशहाली तय करने के लिए क्षेत्र में अनेक महत्वाकांक्षी परियोजनाएं लागू की गई हैं।

 मार्कण्डा ने कहा कि वर्तमान कार्यकाल में लाहौल स्पीति  विधान सभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव का सम्पूर्ण विकास करवाया गया है और गांव में लोगों को सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, पानी, परिवहन और बिजली जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई हैं। उन्होने कहा कि  हलके के विकास को उन्होंने मिशन के रूप में लिया था और सरकार के सहयोग से विकास को गांव तक पहुंचाने में सफलता हासिल की है।

शिव मंदिर मेलिंग में की पूजा-अर्चना

इससे पूर्व तकनीकी शिक्षा मंत्री ने मेलिंग में पूजा-अर्चना की और लोगो के सुखद भविष्य की कामना की l

डॉ. मारकंडा ने सुनी जन समस्याएं

इसके उपरांत   डॉ. मारकंडा ने सुमनम, मारवल, जाहलमा, तालजून, जूनडा, मूरिंग तथा थिरोट में लोगों की समस्याओं को सुना। अधिकतर समस्याओं का मौके पर ही निपटारा कर दिया और शेष समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए l

इस अवसर पर जल शक्ति विभाग के अधिशासी अभियंता रविन्द्र कुमार ,अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग बीएस नेगी, एसडीओ जल शक्ति विभाग हंस राज कौशल, मूरिंग की प्रधान भीम देई सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी,   महिला मंडलों के प्रतिनिधियों सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *