November 24, 2024

विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

0

सोलन / 29 अगस्त / न्यू सुपर भारत

सोलन ज़िला के कुनिहार विकास खण्ड के गांव मलावन में अनुसूचित जनजाति वर्ग के श्रमिकों के लिए दो दिवसीय विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।  उपमंडलाधिकारी अर्की केशव राम ने जागरूकता कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।

केशव राम ने कहा कि इस विशेष जागरूकता कार्यक्रम में जीवन में बुरी आदतों का त्याग करने, आत्मबल बढ़ाने, मेहनत, नैतिक शिक्षा व मूल्यों को अपना कर सकरात्मक सोच से जीवन में सफलता पाने के विषय में जानकारी दी गई। उन्होंने इस अवसर पर सभी से विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने का आग्रह किया।

कार्यक्रम में दतोपंत ठेंगडी राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एंव विकास बोर्ड, श्रम एवं रोज़गार मंत्रालय, भारत सरकार के क्षेत्रीय निदेशक प्रभारी परवाणू जगदीप सिंह ने उपस्थित जनसमूह को केन्द्र सरकार की प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, आयुष्मान भारत योजना, सुकन्या समृद्धि योजना,

सूचना अधिकार कानून, प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना, श्रमिको की समस्या व संगठन की जरुरत व महत्व, स्वयं सहायता समूह गठन व उनसे मिलने वाले लाभ, बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की।

क्षेत्रीय सलाहकार समिति के पूर्व सदस्य सुरेन्द्र कुमार ने इस अवसर पर विभिन्न सामाजिक बुराइयों को समाप्त करने पर सारगर्भित चर्चा की।इस अवसर पर ग्राम पंचायत प्रधान जगत राम, प्रधान विमला देवी, प्रधान मांगू बलदेव ठाकुर, प्रधान कसलोग कर्मचंद, देवी चन्द, गीला राम, चेत राम सहित ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *