कालवन परिवार ने कैबिनेट मंत्री देवेन्द्र सिंह बबली का किया नागरिक अभिनंदन
टोहाना / 29 अगस्त / न्यू सुपर भारत
मलक मोदी धर्मशाला, टोहाना में हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली का नागरिक अभिनंदन किया गया। कालवन गोयल परिवार द्वारा आयोजित इस सम्मान समारोह में बड़ी संख्या में लोग अभिनंदन समारोह में शामिल हुए। संजय जैन व संदीप जैन ने कैबिनेट मंत्री का स्वागत किया।
कैबिनेट मंत्री देवेन्द्र सिंह बबली ने समारोह में उपस्थितजन को संबोधित करते हुए कहा कि इस क्षेत्र में बदलाव एवं विकास के लिए क्षेत्रवासियों ने अपना प्रतिनिधि चुन कर विधानसभा में भेजने का कार्य किया है। सर्व समाज के लोगों ने मुझे जात-पात, अमीर-गरीब से ऊपर उठकर अपना जनप्रतिनिधि चुनकर विधानसभा में भेजकर जो जिम्मेवारी सौंपी है, वे उसे पूरी जिम्मेदारी व ईमानदारी के साथ निभाएंगे।
उन्होंने कहा कि कालवन परिवार ने क्षेत्र में सभी धार्मिक व सामाजिक कार्य में बढ़ चढक़र भाग लिया है और जिम्मेवारी के साथ भूमिका निभाई है।उन्होंने कहा कि टोहाना क्षेत्र के विकास के लिए वे कार्य करवाने के लिए प्रयासरत है। क्षेत्र के व्यापरियों की सुरक्षा और उन्हें सभी मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धतता के लिए काम कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि समाज ने उन्हें भी पूरा मान सम्मान दिया है। उन्होंने टोहाना हलके की तमाम समस्याओं का जिक्र करते हुए कहा कि चाहे जलभराव की समस्या हो, या सीसीटीवी कैमरे लगाने की बात हो, या माताओं बहनों की सुरक्षा का मामला हो, वे उसके निदान के लिए तत्पर है और हमेशा ही सच्चाई और अच्छाई की राजनीति पर चलकर लोगों की सेवा करते रहेंगे।
उन्होंने कहा कि शहर के सभी विकास कार्यो का एस्टीमेट तैयार कर बजट मंजूर करवाया गया है। शहर में 38 करोड़ रुपये की लागत से शहर के जलभराव को खत्म करने के लिए जो योजना बनाई गई है, जल्द ही उस पर काम शुरू किया जाएगा। सुरक्षा व्यवस्था को मजबूती देने के लिए सीसीटीवी कैमरों की भी व्यवस्था की जाएगी।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि जो भी पैसा सरकार की तरफ से हलके के विकास के लिए आवंटित किया जा रहा है, उसका एक-एक पैसा शहर के विकास में उपयोग किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वे राजनीति में निस्वार्थभाव से लोगों व देश की सेवा के लिए आए हैं और वे उस पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे
इस अवसर पर टेकचंद मोदी, नरेश जैन, सुंदर जैन, अनिल जैन, रमेश गोयल, सुभाष गोयल, बबल जैन, सुनील जैन, अशोक जैन, नरेंद्र जैन, रजनीश जैन, जितेंद्र, अभिषेक जैन, प्रमोद जैन, सुभाष जैन, ऋषभ, नेतराम डाबला, विक्रम गर्ग, बलराज जैन, निशांत जैन, मोंटू अरोड़ा, दीपक जैन, अवनीश वालिया, पार्षद सतीश पूरी, राजेश, किरोड़ी जैन, राजू जैन सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे।