जगदीश शर्मा ने संभाला फतेहाबाद के उपायुक्त का पदभार
फतेहाबाद / 29 अगस्त / न्यू सुपर भारत
फतेहाबाद के नवनियुक्त उपायुक्त जगदीश शर्मा ने सोमवार को अपना पदभार ग्रहण कर लिया है। जगदीश शर्मा 2014 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी (आईएएस) हैं। इससे पहले वे एचएसवीपी पंचकुला प्रशासक के तौर पर अपनी सेवाएं दे रहे थे। फतेहाबाद पहुंचने पर नवनियुक्त उपायुक्त का अधिकारियों ने स्वागत किया। उपायुक्त ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए
जगदीश शर्मा इससे पहले जिला महेंद्रगढ़ में बतौर उपायुक्त, जिला सोनीपत में निगम आयुक्त सहित विभिन्न प्रशासनिक पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। फतेहाबाद में अपना पदभार ग्रहण करने के उपरांत नवनियुक्त उपायुक्त श्री शर्मा ने कहा कि उनकी प्राथमिकता रहेगी कि आमजन को सरकारी योजनाओं का लाभ समय पर व सरलता से मिले।
उन्होंने कहा कि प्रदेश व केंद्र सरकार की अनेक ऐसी योजनाएं होती हैं, जिनका लाभ जरूरतमंद व्यक्तियों को समय पर मिलना जरूरी होता है। उन्होंने कहा कि नागरिकों को सरकारी योजनाओं का लाभ समय पर पहुंचाने के साथ-साथ उनकी समस्याओं का निदान तत्परता से करना भी उनकी प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने कहा कि जिलावासियों को बिजली व पेजयल जैसी मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाई जाएगी।
इसके साथ ही फतेहाबाद शहर व जिला की सार्वजनिक समस्याओं का समाधान भी अधिकारियों व प्रबुद्ध नागरिकों के साथ मिलकर जल्द से जल्द किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का भी प्रयास है कि सरकार की योजनाओं का लाभ पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति को मिलना चाहिए।
इस दौरान उपायुक्त ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों से परिचय किया और उनके विभागों से संबंधित क्रियांवित की जा रही योजनाओं की जानकारी ली। उपायुक्त ने अधिकारियों को विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए और आपसी सामंजस्य बनाकर कार्य करने को कहा। उन्होंने कहा कि अधिकारी आमजन की सेवा को प्राथमिकता दें।