November 24, 2024

समाचार सुप्रभात**मुख्य समाचार*** हरियाणा न्यूज

0

29 अगस्त, 2022 सोमवार
➖➖➖➖➖

मुख्य समाचार

◼️प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में कुपोषण को खत्म करने के लिए देशवासियों से सितंबर में पोषण माह अभियान में शामिल होने का आग्रह किया

◼️प्रधानमंत्री ने हरियाणा और गुजरात में मारुति सुजुकी के नए संयंत्रों की वर्चुअली आधारशिला रखी

◼️कांग्रेस अध्‍यक्ष पद के लिए चुनाव 17 अक्‍टूबर को होगा

◼️भारत और अमेरिका का संयुक्त विशेष बल अभ्यास हिमाचल प्रदेश के बकलोह में संपन्न

◼️नोएडा में सुपरटेक के 40 मंजिला ट्विन टावरों को निर्माण कानूनों के उल्लंघन के कारण धराशायी किया गया

🇮🇳राष्ट्रीय

◼️केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने जीईएम (GEM) पोर्टल पर धोखा-धड़ी पर कानूनी और दंडात्मक कार्रवाई करने को कहा

◼️केन्‍द्रीय पृथ्‍वी विज्ञान मंत्री डाक्‍टर जितेन्‍द्र सिंह ने तटीय स्‍वच्‍छता अभियान को समर्पित वेबसाइट का शुभारंभ किया

◼️प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कच्‍छ में भारत का पहला भूकंप स्‍मारक राष्‍ट्र को समर्पित किया

◼️प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात में देश के पोषण संबंधी पहलूओं के लिए काम करने की आवश्‍यकता को उजागर किया

◼️कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक में कांग्रेस अध्‍यक्ष के चुनाव कार्यक्रम का अनुमोदन किया जाएगा

🌍अंतरराष्ट्रीय

◼️पाकिस्तान में विनाशकारी बाढ़ के कारण एक हजार से अधिक लोग की मौत और लाखों विस्थापित

🏏खेल जगत

◼️India vs Pakistan (IND vs PAK) T20 Asia Cup 2022: हार्दिक ने छक्के के साथ खत्म किया मैच, भारत ने दो गेंद रहते पाकिस्तान को पांच विकेट से हराया

◼️फीफा उच्‍चतम न्‍यायालय द्वारा प्रशासनिक समिति को भंग करने के बाद अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ पर लगा प्रतिबंध हटा लिया

🇦🇶राज्य समाचार

◼️उत्‍तराखंड में ऊधमसिंह नगर में सडक दुर्घटना में 6 लोगों की मौत

◼️शिक्षा और कौशल विकास मंत्री ने नई दिल्ली नगर परिषद, एनडीएमसी कार्यकर्ताओं को आरपीएल को पूरा करने के प्रमाण पत्र प्रदान किए

◼️जम्‍मू-कश्‍मीर में सीमा सुरक्षा बल ने एक पाक नागरिक को गिरफ्तार किया

☔आज के मौसम का पूर्वानुमान

◼️राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आमतौर पर बादल छाए रहने के साथ हल्‍की वर्षा की संभावना है। न्यूनतम तापमान 26 और अधिकतम 34 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

◼️मुम्बई में भी सामान्‍य रूप से बादल छाए रहने के साथ  हल्‍की बूंदाबांदी हो सकती है। तापमान 25 और 33 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।

◼️कोलकाता में आमतौर पर बादल छाए रहने के साथ हल्‍की बरसात हो सकती है। तापमान 28 और 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा।
◼️चेन्नई में आंधी और बारिश के आसार हैं। तापमान 25 और 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है।

हरियाणा न्यूज

29 अगस्त, 2022 सोमवार

⚜️चंडीगढ़- PM मोदी ने किया सोनीपत मारुति प्लांट का शिलान्यास:कार्यक्रम में वर्चुअल तौर पर जुड़े; CM मनोहर लाल बोले- 11 हजार को रोजगार मिलेगा

⚜️चंडीगढ़: हरियाणा में 28583 शिक्षकों के तबादला आदेश जारी, 40 फीसदी टीचर्स को मिला पहली पसंद का स्कूल

⚜️ चंडीगढ़/ सोनीपत- Maruti-Suzuki Plant: CM मनोहर बोले- प्रदेश में औद्योगिक क्रांति के अगले दौर की होगी शुरुआत

⚜️चंडीगढ़- लंपी संक्रमण: हरियाणा में 9.25 लाख गायें सुरक्षित, हर रोज दो लाख का हो रहा टीकाकरण

⚜️फतेहाबाद- सोनाली फोगाट हत्याकांड पर गोवा CM का बयान:प्रमोद सावंत बोले- हरियाणा मुख्यमंत्री से बात हुई, हमें CBI जांच से दिक्कत नहीं; हमारी पुलिस का काम अच्छा

⚜️पंचकूला- टीचरों पर वाटर कैनन का प्रयोग:सीएम आवास के घेराव को निकले हैं शिक्षक; पुलिस ने किया तितर बितर

⚜️चंडीगढ़- ‘हल्ला बोल’ रैली को लेकर कांग्रेस की बैठक:भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा बोले; जनता के जख्मों पर नमक छिड़क रही है सरकार

⚜️चंडीगढ़- हरियाणा के 2 दिवसीय दौरे पर जेपी नड्‌डा:2 सितंबर को अंबाला में बलाना मंडल की लेंगे बैठक, कैथल में जनसभा को संबोधित करेंगे

⚜️नारनौल में DC को किया सम्मानित:विभिन्न संगठनों ने बरसात के मौसम में पानी संचयन के प्रयासों की सराहना की

⚜️भिवानी- राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में जीता गोल्ड:भिवानी के गांव नाथुवास के राजेश का जोरदार स्वागत होगा; खेल प्रेमियों में उत्साह

⚜️भिवानी- डाडम खनन हादसा: खनन एजेंसी से पर्यावरण को हुए नुकसान की लागत वसूलने का आदेश

⚜️जींद: गांव में खेलकर विदेशों से पदक जीतकर ला रहीं दनौदा की बेटियां, मनवाया देश और प्रदेश का लोहा

⚜️चंडीगढ़- बिना अनुमति और नियमों की अनदेखी कर रक्त दान शिविर न लगाएं अन्यथा होगी कार्यवाही: विज

⚜️रोहतक: नवीन जैन के सिर सजा वैश्य शिक्षण संस्थान के प्रधान पद का ताज, निकाला गया विजयी जुलूस

⚜️महेंद्रगढ़/कनीना: RPS ग्रुप के फाउंडर निदेशक डॉ. ओपी यादव का निधन, महेंद्रगढ़ को शिक्षा का हब बनाने में रही अहम भूमिका

⚜️भिवानी- पीएचडी शुरू:सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ हरियाणा में पीएचडी शुरू, ऑनलाइन आवेदन 16 सितंबर तक, विश्वविद्यालय के विभिन्न 30 विभागों में कुल 176 पीएचडी सीटों में दाखिले हेतु आवेदन प्रक्रिया 16 सितंबर तक चलेगी

⚜️हिसार- अग्निवीर भर्ती की लिखित परीक्षा 16 अक्तूबर को:मेडिकल फिट युवाओं को 29 अगस्त से मिलेंगे एडमिट कार्ड, 2 पासपोर्ट साइज फोटो लाना जरूरी

⚜️करनाल: राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्थान के निदेशक डॉ. मनमोहन सिंह चौहान को जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त किया गया

⚜️चरखी दादरी: तीन फीडरों के 30 गांवों को बिजली निगम देगा चौबीस घंटे बिजली आपूर्ति, पायलट प्रोजेक्ट के तहत तीन फीडर के करीब 30 गांवों को लिया गया

⚜️हिसार- हरियाणा में खुला पहला पीपीपी मोड का सैनिक स्कूल, पढ़ाई कर सेना में अफसर बनने का सपना होगा पूरा

⚜️करनाल- स्टेट यूथ एथलेटिक्स चैंपियनशिप: करनाल में दो दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन, खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम

⚜️गुरुग्राम- राजस्थान से आने वाले पत्थरों पर प्रशासन की नजर, नौरंगपुर के 38 यूनिट पर आने वाले माल की होगी सघन जांच

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *