29 दिसंबर से जेएनवी पेखुवेला में एनवाईके का नेशनल इंटीग्रेशन कैंप
ग्रामीण विकास, पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर करेंगे शुभारंभ
ऊना / 26 दिसंबर / एन एस बी न्यूज़
ग्रामीण विकास, पंचायती राज मंत्री, मत्स्य तथा पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर 29 दिसंबर को जवाहर नवोदय विद्यालय पेखुवेला में नेहरू युवा केंद्र के नेशनल इंटीग्रेशन कैंप का शुभारंभ करेंगे। यह जानकारी अतिरिक्त उपायुक्त अरिंदम चौधरी ने आज कैंप की तैयारियों के संबंध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने बताया कि कैंप 29 दिसंबर से 2 जनवरी तक आयोजित किया जाएगा।
एडीसी ने कहा कि कैंप में 15 राज्यों के 270 प्रतिभागी भाग लेंगे। नेशनल इंटीग्रेशन कैंप में सांस्कृतिक आदान-प्रदान, प्रश्नोतरी प्रतियोगिता, वाद विवाद प्रतियोगिता, खेल प्रतियोगिता, पकवान व रंगोली प्रतियोगिता तथा योग आदि की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। अरिंदम चौधरी ने सभी विभागों को इस कैंप को सफल बनाने के आपसी तालमेल के साथ काम करने के निर्देश दिए।
बैठक में जिला पंचायत अधिकारी रमण कुमार शर्मा, जिला भाषा अधिकारी प्रोमिला गुलेरिया, हिमोत्कर्ष संस्था से शमशेर सिंह, डॉ. निखिल तथा नेहरू युवा केंद्र के जिला ऊना समन्वयक लाल सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।