🌄 समाचार सुप्रभात🗞 ♨️ मुख्य समाचार,
27 अगस्त, 2022 शनिवार
◼️प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो दिन की यात्रा पर आज गुजरात जाएंगे, कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे।
◼️रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने तंजानिया के रक्षामंत्री डॉ० स्टरगोमेना लॉरेंस टैक्स के साथ नई दिल्ली में द्विपक्षीय वार्ता की, आने वाले दशकों में भारत-तंजानिया साझेदारी में और प्रगति पर बल दिया
◼️कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कृषि स्नातकों से किसानों के जीवन में बदलाव लाने के लिए कार्य करने का आह्वान किया
◼️केन्द्रीय मंत्री डॉक्टर जितेन्द्र सिंह ने कहा -सरकार सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम क्षेत्र को मजबूत करने के लिए नीतियों में आवश्यक बदलाव कर रही है
◼️विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने 21 विश्वविद्यालयों को फर्जी घोषित किया, फर्जी संस्थानों की सबसे अधिक संख्या दिल्ली में
राष्ट्रीय
◼️केन्द्रीय मंत्री डॉक्टर जितेन्द्र सिंह ने स्वच्छता अभियान के दूसरे चरण की तैयारियों की समीक्षा की
◼️भारत और बंगलादेश ने कुशियारा नदी के अंतरिम जल बंटवारे पर समझौता ज्ञापन को अंतिम रूप दिया
◼️ब्रिटेन ने जून 2022 को समाप्त वर्ष में सबसे अधिक अध्ययन, कार्य और आगंतुक वीजा भारतीयों को जारी किए
◼️स्मार्ट एविएशन समाधान तलाशने के लिए समझौता
🌍अंतरराष्ट्रीय
◼️विदेश मंत्री डॉ. जयशंकर ने बृहस्पतिवार को अर्जेटिना के राष्ट्रपति के साथ बैठक की
◼️अमरीका स्वतंत्रता और समावेशी लोकतंत्र के लक्ष्य के अनुरूप रोहिंग्या और बर्मा के लोगों का समर्थन जारी रखेगा-एंथनी ब्लिंकन
◼️पाकिस्तान में बाढ़ को देखते हुए आपातकाल की घोषणा की गई
🏋️♂️खेल जगत
◼️एशिया कप क्रिकेट आज से दुबई में शुरू, पहले मैच में श्रीलंका का सामना
◼️अफगानिस्तान से इम्फाल में डूरंड कप फुटबॉल टूर्नामेंट में हैदराबाद ने चेन्नइयन एफसी को तीन-एक से हराया
◼️विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप में चिराग शेट्टी और सात्विक साईराज रंकी रेड्डी ने सेमीफाइनल में जगह बनाकर इतिहास रच दिया
राज्य समाचार
◼️आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने नई दिल्ली के नरेला में राष्ट्रीय होम्योपैथी संस्थान का दौरा किया
◼️दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम ने बिजली बिलों का ऑनलाइन भुगतान करने वाली पंचायतों को पुरस्कृत करने की घोषणा की है
◼️तिब्बती आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा नई दिल्ली पहुंचे
◼️केरल में सक्षम प्राधिकरणों की अनुमति के बिना चल रहे धार्मिक और प्रार्थना सभागारों को बंद कराने के लिए निर्देश
◼️उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने देहरादून और अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ के बीच हेलीकॉप्टर सेवाओं का उद्घाटन किया
💰व्यापार जगत
◼️बंबई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक 58 हजार आठ सौ 34 पर बंद हुआ
☔आज के मौसम का पूर्वानुमान
◼️राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में दिन के समय तेज हवाएं चलने की संभावना है। न्यूनतम तापमान 26 और अधिकतम 34 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।
◼️मुम्बई में सामान्य रूप से बादल छाए रहने के साथ सामान्य बारिश के आसार हैं। तापमान 26 और 32 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।
◼️कोलकाता में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे। एक या दो स्थानों पर गरज के साथ वर्षा हो सकती है। तापमान 27 और 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा।
◼️चेन्नई में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और सामान्य बारिश हो सकती है। तापमान 26 और 36 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है।
♓ हरियाणा न्यूज
🗓️ 27 अगस्त, 2022 शनिवार
♾️♾️♾️♾️
⚜️चंडीगढ़- हरियाणा में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल:सरकार ने 54 IAS अफसरों के तबादले किए, 12 जिलों के बदले DC
⚜️चंडीगढ़: नई शिक्षा नीति में निपुण होंगे प्रदेश के कॉलेज प्राध्यापक, इग्नू कराएगा 36 घंटे का विशेष कोर्स
⚜️चंडीगढ़: भूपेंद्र हुड्डा बोले- आजाद का कांग्रेस छोड़ना दुर्भाग्यपूर्ण, संगठन पर पड़ेगा असर
⚜️सोनीपत- विश्व कुश्ती चैंपियनशिप: 29 व 30 अगस्त को होंगे ट्रायल, लखनऊ में महिला व सोनीपत में पुरुष पहलवान जुटेंगे
⚜️चंडीगढ़- बिजली बिल का 95 प्रतिशत डिजिटल पेमेंट करने वाली पंचायत को पांच लाख रुपए का पुरस्कार : दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम प्रबंध निदेशक पी सी मीणा
⚜️चंडीगढ़- DGP हरियाणा ने विश्व पुलिस और फायर गेम्स के मेडल विजेताओं को दी बधाई
⚜️गुरुग्राम- गुरुग्राम में 40 और मानेसर में बनेगें 20 वार्ड, परिसीमन के लिए बनाई गई एडहॉक कमेटी ने लिया फैसला
⚜️गुरुग्राम- डॉ डीपी गोयल बनें एनजीओ प्रकोष्ठ भाजपा के प्रदेश सह-संयोजक
⚜️चंडीगढ़- दुख की घड़ी में फोगाट परिवार के साथ खड़ी है BJP सरकार: डॉ कमल गुप्ता
⚜️अंबाला से रेस्क्यू किए गए 17 बच्चों को मिलने पहुंची बाल कल्याण परिषद की महासचिव
⚜️हिसार- सोनाली फोगाट का हिसार में अंतिम संस्कार:चचेरे भाई के साथ बेटी ने दी मुखाग्नि; सम्मान में बॉडी पर रखा गया BJP का झंडा
⚜️चरखी दादरी- कृषि मंत्री ने दादरी में सुनी समस्याएं:सीवरेज समस्या के स्थाई समाधान का दिया आश्वासन; लंपी बीमारी व स्कूलों पर जवाब
⚜️अंबाला- डॉ. प्रियंका सोनी होंगी अंबाला की DC:2012 बैच की IAS अधिकारी हैं, कैथल में बुजुर्ग को बनाया था एक दिन का डीसी
⚜️रोहतक- भूपेंद्र हुड्डा का सरकार पर निशाना:बोले- कांग्रेस ने जो स्कूल अपग्रेड किए थे उन्हें बंद किया, JBT की एक भर्ती नहीं निकाली
⚜️महेंद्रगढ़: नाईस इंडिया ड्रिंक्स पर सीएम फ्लाइंग की रेड:महेंद्रगढ़ में दूसरी कंपनी की पानी की बोतलें बरामद; सैंपल लेकर जांच को भेजे
⚜️सिरसा- परीक्षा:दो केंद्रों पर 1186 विद्यार्थियों ने दी बुनियाद लेवल-2 की परीक्षा 291 रहे गैर हाजिर, अभिभावकों की सेंटरों के बाहर लगी रही भीड़
⚜️यमुनानगर- डॉ. रंगनाथन की जयंती पर लगाई पुस्तक प्रदर्शनी:गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज के पुस्तकालय विभाग ने भारत में पुस्तकालय विज्ञान के जनक पद्मश्री डॉ. एसआर रंगनाथन का जयंती मनाई