सुंदरनगर में आयोजित किया गया हिमाचल प्रदेश टीचर एडूकेटर वेलफेयर एसोसिएशन का राज्य स्तरीय सम्मेलन
सुंदरनगर / 26 दिसम्बर / सचिन शर्मा
हिमाचल प्रदेश टीचर्स एडूकेटर्स वेलफेयर एसोसिएशन का राज्य स्तरीय सम्मेलन बुधवार को महाराजा लक्ष्मण सेन स्मारक महाविद्यालय में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कालेज के वरिष्ठ प्रो. विवेक वैद्य ने की। एसोसिएशन की बैठक में संगठन को मजबूत बनाने की दिशा में कारगर कदम उठाने के साथ ही समस्याओं के निवारण के लिए चुनाव भी आयोजित करवाए गए। चुनाव पर्यवेक्षक सुरेंद्र ठाकुर की देखरेख में हुए संघ के चुनाव में डा. शशिकांत शर्मा को प्रदेश अध्यक्ष चुना गया। प्रदेश संघ के नवनियुक्त प्रधान डा. शशिकांत शर्मा ने बताया कि शिक्षकों की मुख्य समस्याओं में बीएड परीक्षाओं के लिए मूल्यांकन केंद्र स्थापित करना, बिना किसी भेदभाव के शिक्षण अभ्यास के लिए परीक्षकों की डयूटी की व्यवस्था बनाना, बीएड महाविद्यालयों के लिए शिक्षा विभाग व प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला द्वारा वार्षिक केलेंडर का निमार्ण, योग्य व पात्र शिक्षकों को एक समान यूजीसी, एनसीटीइ, प्रदेश सरकार के वेतन स्केल तथा अन्य भत्तों के बारे में प्रदेश के सभी महाविद्यालयों में नोटिस निकलवाना मुख्य रूप से शामिल है।
इसके साथ ही डा. राज कुमार को उपाध्यक्ष, डा. देवेंद्र कुमार को सचिव, डा. जयश्री को संयुक्त सचिव, डा. पारसनाथ शर्मा को सलाहकार, डा. अजय शर्मा को कोषाध्यक्ष और डा. संजय कुमार को प्रेस सचिव चुना गया। निर्णय लिया गया कि प्रदेश के बीएड महाविद्यालयों में पढ़ा रहे प्रदेश के हजारों शिक्षकों की समस्याओं के समाधान के लिए सुझावों को संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्रेषित किया जाएगा।