January 8, 2025

कांग्रेस डूबता जहाज – लक्खी ***कांग्रेस के विधायक ही करने लगे अब किनारा

0

ऊना / 19 अगस्त / राजन चब्बा /

हरोली भाजपा पंचायती राज प्रकोष्ठ के अध्यक्ष लखबीर लक्खी ने जारी व्यान में कहा है कि कांग्रेस अब डूबता हुआ जहाज है इसकी सवारी करने से खुद अब कांग्रेस के विधायक किनारा करने लगे है व भाजपा की सरकारों की नीतियों से प्रभावित होकर भाजपा में शामिल हो रहे है ।

लखबीर ने कहा कि जो विकास भाजपा की सरकारें करवा रही है वह कांग्रेस ने इतने लंबे समय तक शासन में नही करवा स्की है जिसका नतीजा है कि आज आम लोगो के साथ के साथ कांग्रेस के विधायक भी कांग्रेस को अलविदा कर रहे है जिसका सीधा कारण है कि जयराम सरकार दोवारा से सत्ता में बहुत बड़े बहुमत के साथ आ रही है । उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में हर वर्ग को राहत देने का कार्य जयराम सरकार ने किया है व महिलाओं के लिए सबसे ज्यादा कार्य जयराम सरकार ने किया है चाहे उज्ज्वला योजना व गृहणी सुविधा योजना के तहत मुफ्त में सिलेंडर दिए गए ताकि हमारी माताए बहनों को लकड़ी से चूल्हे न जलाने पड़े जिसके धुंए से उनका स्वास्थ्य खराब होता है ।

उन्होंने कहा कि बसों मे महिलाओं को किराए पर विशेष छूट का प्रावधान भी जयराम सरकार ने किया है इसी तरह से बिजली के 125 यूनिट माफ कर मध्यम वर्ग को राहत देने का काम भी प्रदेश की भाजपा सरकार ने ही किया है । उन्होंने कहा कि 60 साल के हर व्यक्ति को सामाजिक पेंशन देने का कार्य ऐतिहासिक है जोकि यह बताता है कि जयराम सरकार किस तरह से बजुर्गो के प्रति समर्पित भाव से उनका ख्याल रख रही है । उन्होंने कहा कि प्रदेश में लाखों नए नल लगाए गए है व उन नलों से स्वच्छ जल का भी प्रबन्ध जयराम सरकार ने किया है ।

उन्होंने कहा कि इस बार प्रदेश में जयराम सरकार के मिशन रिपीट के रथ को टोकने वाला कोई नही है व पहले से भी ज्यादा सीट के साथ भाजपा की सरकार फिरसे बनेगी । उन्होंने दावा किया कि इस बार सरकार नही रिबाज बदलने का मन प्रदेश की जनता ने बना लिया है व इस बार हरोलो मे भी रिबाज बदलने वाला है व आगामी विधानसभा चुनावों में हरोली से भाजपा का विधायक विधानसभा पहुंचेगा जिसके लिए हरोली की जनता तैयार है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *