February 22, 2025

सरकार के ईमानदार प्रयासों के सामने आ रहे सकारात्मक परिणामः वीरेंद्र कंवर

0

मंत्री वीरेंद्र कंवर

ऊना / 26 दिसंबर / एन एस बी न्यूज़

ग्रामीण विकास, पंचायती राज, मत्स्य तथा पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा है कि पिछले दो वर्ष के कार्यकाल में मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के नेतृत्व में हिमाचल प्रदेश सरकार ने गांव व गरीब के जीवन स्तर को सुधारने के लिए ईमानदार प्रयास किए हैं, जिनके सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं।   

आज यहां जारी एक प्रैस विज्ञप्ति में वीरेंद्र कंवर ने कहा कि मनरेगा के तहत वित वर्ष 2019-20 में 5.72 लाख लोगों को रोजगार प्रदान किया गया और अब तक 461 करोड़ रुपए खर्च किए जा चुके हैं। वर्ष 2018-19 में मनरेगा के तहत 849 करोड़ खर्च किए गए थे। उन्होंने कहा पंचायतों में सुविधाएं जुटाने के लिए करोड़ों रुपए खर्च किए जा रहे हैं, जिससे गांव में रहने वालों लोगों को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि 14वें वित्तायोग के तहत हिमाचल प्रदेश की 3226 पंचायतों को 1170.35 करोड़ रुपए की ग्रांट प्राप्त हुई थी, जिसमें से 830.55 करोड़ रुपए खर्च कर दिए गए हैं। शेष बचे 330.89 करोड़ रुपए व्यय किए जा रहे हैं।

कंवर ने कहा कि हर वर्ग के कल्याण के लिए योजनाएं बना रही है और जन समस्याओं को समाधान करना प्रदेश सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है। इसीलिए जनमंच कार्यक्रम की शुरुआत हुई है। जून 2018 से आरंभ हुए इस कार्यक्रम के माध्यम से कुल 89,511 जन समस्याएं प्राप्त हुई, जिनमें से 80,964 का निपटारा कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि लोगों की समस्याओं के निपटारे के लिए जनमंच एक सशक्त व लोकप्रिय माध्यम बन गया है।

ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि सड़कों पर घूम रहे बेसहारा गौवंश की समस्या को दूर करने के लिए पूरे प्रदेश में अनेक स्थानों पर गौ अभ्यारणयों का निर्माण हो रहा है। सिरमौर जिला की काऊ सैंचरी बन कर तैयार हो गई है और जल्द ही मुख्यमंत्री उसका उद्घाटन करने जा रहे हैं। इसके अलावा ऊना, सोलन, हमीरपुर व कांगड़ा जिला में भी गौ अभ्यारणयों का निर्माण तेजी से चल रहा है और इनके बनने के बाद बेसहारा गौवंश की समस्या स्थाई रूप से हल हो जाएगी।

उन्होंने कहा कि किसानों की आय को दोगुना करने तथा गरीबी रेखा से नीचे रह रहे परिवारों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए उन्हें विभिन्न सरकारी योजनाओं के साथ जोड़ा जा रहा है, ताकि उन्हें अतिरिक्त आय का साधन मिल सके। इसके अलावा मछुआरों को लाभान्वित करने के लिए उन्हें जाल व किश्तियां प्रदान किए जा रहे हैं। उन्हें घर बनाने के लिए आर्थिक सहायता, लाइफ जैकेट व बीमा की सुविधा प्रदान की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *