January 8, 2025

भूतपूर्व सैनिकों को कल्याणकारी योजनाओं बारे किया जागरुक

0

ऊना / 23 अगस्त / न्यू सुपर भारत

ज़िला सैनिक कल्याण केन्द्र ऊना में भूतपूर्व सैनिकों, वीर नारियों व उनके आश्रितों के लिए केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा कार्यान्वित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं बारे जागरुक करने के लिए एक जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया, जिसमंे जिला के विभिन्न स्थानों से आये भूतपूर्व सैनिकों, वीर नारियों  व उनके आश्रितों को उपनिदेशक सैनिक कल्याण एसके कालिया व अधिकारी प्रतिनिधि पुनर्वास निदेशालय उधमपुर जम्मू-कश्मीर ऐ आए कर्नल जीपी सिंह ने लोगों को बताया कि राज्य व केन्द्र सरकार द्वारा सैन्य परिवारों के कल्याणार्थ अनेक जन-कल्याणकारी योजनाएं कार्यान्वित की हैं

लेकिन जानकारी के अभाव में हम कई योजनाओं का लाभ नहीं उठा पाते। उन्होंने विभिन्न प्रकार की योजनाओं का जिक्र किया तथा उनसे लाभ उठाने व आस-पास व जान-पहचान में भी प्रचार-प्रसार करने का आहवान किया।कर्नल जेपी सिंह ने सुविधाओं का उल्लेख करते हुए बताया कि भूतपूर्व सैनिकों के पुनर्वास हेतु जैसे मुर्गी पालन, मत्स्य पालन, सुरक्षा एजैंसी, मदर डेयरी, सीएनजी पम्प इत्यादि व्यवसाय खोलने हेतु आसानी ऋण उपलब्ध करवाये जा रहे हैं।  इस अवसर पर कर्नल जेपी सिंह ने विभिन्न लोगों द्वारा उठाये जाने वाले प्रश्नों के सटीकता व पूर्ण विवरण सहित जबाव दिये। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *