January 8, 2025

आजादी के अमृत महोत्सव पर पौधरोपण का आयोजन

0

मंडी / 17 अगस्त / न्यू सुपर भरत

आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर आर्ट ऑफ लिविंग मंडी के सदस्यों, ओज्सवनी आर्ट ऑफ लिविंग वूमन क्लब मंडी तथा आईटीआई के छात्रों द्वारा मंडी के समीप मझवाड़ में वन महोत्सव का आयोजन किया गया । इसके अतिरिक्त आर्ट ऑफ लिविंग पधर तथा कमांद ग्रुप द्वारा भी पधर तथा कमांद में पौधे रोपित किए गए ।

इस अवसर पर आर्ट ऑफ लिविंग के शिक्षक हितेश राय, सचिन शर्मा, ओजस्वनी  वूमन क्लब की ओर से आशा शर्मा, मृदुला, चेतना तथा क्लब की अन्य महिलाएं उपस्थित थी जबकि पधर में आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम में दिग्विजय महंत, अभिनव, नरेन्द्र तथा इंद्र सिंह ठाकुर उपस्थित रहे । यह जानकारी वूमन क्लब की मिडिया प्रभारी  अनीता ने देते हुए बताया कि इस अवसर पर भारी संख्या में पौधरोपण  किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *