January 8, 2025

ऐतिहासिक सेरी मंच पर स्वतंत्रता दिवस समारोह

0

मंडी / 15 अगस्त / न्यू सुपर भारत

भारत का 76वां स्वतंत्रता दिवस मंडी के ऐतिहासिक सेरी मंच पर पूरे हर्षोल्लास से मनाया गया। सेरी मंच पर आयोजित उपमंडल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह की अध्यक्षता नगर निगम मंडी की महापौर दीपाली जसवाल ने की।  उन्होंने ऐतिहासिक सेरी मंच पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। उसके बाद उन्होंने विभिन्न शिक्षण संस्थानों के एनसीसी कैडेट्स की टुकड़ियों द्वारा प्रस्तुत मार्च पास्ट की सलामी ली।

इस मौके अपने संबोधन में दीपाली जसवाल ने मंडी वासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त का दिन सभी भारतवासियों के लिए एक गौरवमयी दिवस है। वर्ष 1947 को, इसी दिन स्वतंत्रता सेनानियों के लम्बे संघर्ष और सर्वोच्च बलिदानों के उपरान्त, हमने आजादी हासिल की और स्वराज का सपना साकार किया। उन्होंने सभी स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को स्मरण करते हुए नमन किया साथ ही देश की स्वतंत्रता को अक्षुण्ण रखने में प्राण लगाने वाले वीर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए।

समारोह में विशेष रूप से उपस्थित वयोवृद्ध स्वतंत्रता सेनानी 99 वर्षीय श्री ओम चंद कपूर के हाथों केक कटवा कर स्वतंत्रता पर्व का जश्न मनाया गया। महापौर ने इस मौके श्री ओम चंद को सम्मानित कर उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त की ।

समारोह में डीएवी स्कूल मंडी, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाइट मंडी,संगीत सदन सहित अन्य दलों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। समारोह के अंत में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के सभी प्रतिभागियों और मार्च पास्ट करने वाले दलों को पुरस्कार वितरित किए।

इससे पहले, महापौर ने इंदिरा मार्केट परिसर में शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर शहीदों को नमन किया। उन्होंने गांधी चौक में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए।

इस अवसर पर उप महापौर वीरेंद्र भट्ट सहित नगर निगम के सभी पार्षद, एसडीएम सदर मंडी रितिका जिंदल, तहसीलदार गणेश ठाकुर और अन्य अधिकारी-कर्मचारी और बड़ी संख्या में मंडी शहरवासी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *