पारिवारक समस्याएं निपटाने के लिए सामाजिक संगठनों को आगे आना होगा ताकि घर न टूटें:-गृह मंत्री अनिल विज
अम्बाला / 13 अगस्त / न्यू सुपर भारत
हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने शनिवार अम्बाला छावनी के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में जनता दरबार के दौरान हरियाणा के कोने-कोने से हजारों लोगों की शिकायतों को सुनते हुए अधिकारियों को कार्रवाई के दिशा-निर्देश दिए।
जनता दरबार में शनिवार दहेज उत्पीडऩ व परिवारिक झगड़ों को लेकर कई शिकायतें पहुंची जिसपर गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि ऐसी समस्याओं से निपटने के लिए सामाजिक संगठनों को भी आगे आना होगा ताकि घर टूटे। श्री विज ने कहा कि जनता दरबार में कितनी महिलाएं खड़ी हैं, जिनका विवाहिक विवाद है।
उन्होंने बताया कि दरबार में ऐसे भी कई मामले आ हैं जिनमें बच्चे अपने परिजनों का सम्मान नहीं करते, यह दोनों सामाजिक मुद्दे हैं और सभी को मिलकर इसके लिए अभियान चलाने की जरुरत है। गृह मंत्री विज ने कहा कि वह हर व्यक्ति के साथ खड़े हैं और जनता को न्याय दिलाने के लिए सदैव तत्पर है। शनिवार, जनता दरबार में प्रदेशभर से हजारों की संख्या में लोगों ने अपनी शिकायतें गृह मंत्री को दी।
इन मामलों में कार्रवाई के निर्देश दिए गृह मंत्री विज ने
जनता दरबार के दौरान जींद से आई एक युवती ने पोक्सो एक्ट में पुलिस में शिकायत देने के बावजूद कार्रवाई न होने बारे, नीलोखेड़ी से आये एक व्यक्ति ने अपनी बेटी की गुमशुदगी होने के बाद पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न किये जाने बारे, रेवाड़ी से आये एक व्यक्ति ने लड़ाई-झगड़े के मामले में पुलिस द्वारा कार्रवाई न किये जाने बारे,
हिसार से आये एक व्यक्ति ने पिछले वर्ष उसके भाई पर जानलेवा हमले पर घर पर कुछ दंबगो द्वारा हमला करने के मामले में पुलिस में शिकायत देने के बावजूद कोई कार्रवाई न होने बारे, दहेज के मामले में घर बसाने बारे, सोनीपत राई से आई एक महिला ने उसकी सास की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार न किये जाने बारे, रोहतक से आये कर्मी ने बिजली निगम द्वारा उसकी सैलरी न दिये जाने बारे, नारनौल से आये एक व्यक्ति ने चोरी के मामले में पुलिस में शिकायत देने के बावजूद कार्रवाई न होने बारे, विदेश भेजने के नाम पर धोखाधडी होने व पुलिस में शिकायत देने के बावजूद कार्रवाई न होने बारे अपने प्रार्थना पत्र देकर शिकायतों का निपटान करने बारे गृह मंत्री को अनुरोध किया।
इसके अलावा अन्य प्रार्थियों ने भी अपनी शिकायतें गृहमंत्री के समक्ष रखी।
खादी बोर्ड की जमीन बेचने का आरोप, गृह मंत्री ने डीसी को जांच के आदेश दिए
जनता दरबार में शिकायतकर्ता ने गृह मंत्री विज को बताया कि खादी बोर्ड जमीन अम्बाला में बेचने के आरोप अधिकारियों पर लगाए। मामले की गंभीरता को देखते हुए गृह मंत्री अनिल विज ने डीसी के नेतृत्व में जांच के आदेश दिए। उन्होंने आदेश दिए कि एडीसी के नेतृत्व में जांच कमेटी का गठन कर शिकायत मामले में जांच की जाए।
सैन्य जवान की शिकायत पर कार्रवाई के निर्देश दिए
चीन बार्डर पर तैनात हिसार निवासी सेना के जवान ने गृह मंत्री के समक्ष शिकायत देते हुए कहा कि उसने प्रापर्टी डीलर से प्लाट लिया था, मगर न उसे प्लाट मिला न ही उसे पैसे मिले। इस मामले में गृह मंत्री ने एसपी हिसार को कार्रवाई के निर्देश दिए। इसी तरह सोनीपत में हत्या मामले में उन्होंने केस की पुन: जांच के निर्देश दिए। पानीपत में भाई की हत्या मामले में गृह मंत्री ने पानीपत एसपी ने जांच रिपोर्ट तलब की।
यह लोग मौजूद रहे
इस मौके पर डीएसपी रामकुमार, मंडल अध्यक्ष अजय पराशर, किरण पाल चौहान, भाजपा नेता बीएस बिन्द्रा, सुदर्शन सहगल, सुरेन्द्र तिवारी, जसबीर जस्सी, शैली खन्ना, कमल किशोर जैन, रवि सहगल, विनित जैन, अजय बवेजा, आशीष गुलाटी, डा0 दिनेश अग्रवाल, अभिकांत वत्स सहित अन्य पदाधिकारी, कार्यकर्ता व गणमान्य लोग मौजूद थे।