November 24, 2024

हमें महापुरूषों के दिखाए मार्ग पर चलना चाहिए : देवेंद्र सिंह बबली

0

टोहाना / 13 अगस्त / न्यू सुपर भारत

हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने कहा है कि हमें महापुरूषों व संतों के दिखाए मार्ग पर चलते हुए लोगों की भलाई के लिए काम करना चाहिए। हमारे समाज में पुरातन से ही संत-महापुरूषों को सम्मानित दर्जा दिया गया है। संत कभी किसी एक समुदाय से न जुडक़र सभी वर्गों की भलाई के लिए काम करते हैं।

कैबिनेट मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने गुरु रविदास मन्दिर सभा एवं श्री गुरु रविदास सभा द्वारा आयोजित संत शिरोमणि श्री गुरु रविदास जी गुरुघर के स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर संत शिरोमणि गुरु रविदास का आशीर्वाद लिया। शनिवार को रतिया रोड स्थित अंबेडकर चौक, टोहाना में संत शिरोमणि श्री गुरु रविदास जी गुरुघर के स्थापना दिवस बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया गया।

इस दौरान गुरु का लंगर अटूट भी लगाया गया।
कैबिनेट मंत्री देवेन्द्र सिंह बबली ने कहा कि जो संत महात्मा होते हैं वे सर्व समाज के होते हैं, जिन्होंने समाज की भलाई के लिए अपना पूरा जीवन न्यौछावर किया। संतों और महापुरूषों ने हमें सही रास्ता दिखाया। उन्होंने कहा कि टोहाना विधानसभा में चाहे शिक्षा की बात हो, सुरक्षा, सफाई व अन्य मूलभूत सुविधाओं की बात हो, इसके लिए वे प्रतिबद्ध है। कार्यक्रम में गरिमामयी उपस्थिति बाबा शकुंतलनाथ ओघड़ गौरी शंकर मंदिर टोहाना व विशिष्ट अतिथि विकास लाम्बा व रमेश खोबड़ा भी शामिल हुए। इस अवसर पर समाजसेवी रणबीर खोबड़ा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *