February 8, 2025

स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए स्थानीय लघु सचिवालय परिसर में फुल ड्रेस फाइनल रिहर्सल आयोजित

0

टोहाना / 13 अगस्त / न्यू सुपर भारत

स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए शनिवार को लघु सचिवालय परिसर में फुल ड्रेस फाइनल रिहर्सल का आयोजन किया गया। फाइनल रिहर्सल में बतौर मुख्यातिथि उपायुक्त प्रदीप कुमार ने ध्वजारोहण किया और मार्च पास्ट की सलामी ली। स्वतन्त्रता दिवस समारोह को भव्य ढंग से मनाने के लिए इस फाइनल रिहर्सल का अवलोकन कर उपायुक्त प्रदीप कुमार ने संबंधित कार्यक्रमों के इंचार्जों व संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

टोहाना में आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह में हरियाणा के सामाजिक, न्याय एवं अधिकारिता एवं सैनिक तथा अर्ध सैनिक कल्याण विभाग मंत्री ओम प्रकाश यादव मुख्यातिथि होंगे तथा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराएंगे। परेड कमांडर डीएसपी अजैब सिंह के नेतृत्व में देशभक्ति के जज्बे के साथ पुलिस के जवानों के साथ विद्यार्थियों ने कदमताल की।

परेड में सबसे आगे एएसआई सुमित कुमार ने हरियाणा पुलिस बल पुरुष टीम की अगुवाई की, एसआई गीता देवी हरियाणा पुलिस बल महिला, मुख्य सिपाही बलजीत सिंह ने गृह रक्षी, सिमरन कौर ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय टोहाना, राधिका ने राजकीय माध्यमिक विद्यालय रत्ता खेड़ा, कर्ण सिंह ने स्काउट राजकीय माध्यमिक विद्यालय, साहिल ने आदर्श सीनियर सेकेंडरी स्कूल, रिदम ने बजरंग मॉडल स्कूल, कर्मा सिंह ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय टोहाना, गुरमंजोत ने एनसीसी डीएवी स्कूल टोहाना, सलोनी ने डीएवी स्कूल टोहाना के बैंड की अगुवाई करते हुए मधुर ध्वनियों के साथ मार्च पास्ट में सबने कदम से कदम मिलाये।

स्वतंत्रता दिवस समारोह की अंतिम रिहर्सल पर शिक्षण संस्थाओं के छात्र-छात्राओं द्वारा पीटी शो, डबल शो व लेजियम की शानदार प्रस्तुति दी गई। पीटी शो, डबल शो, व लेजियम शो में सागर पब्लिक स्कूल टोहाना, गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल टोहाना, मॉडल केएम सरस्वती स्कूल टोहाना, आदर्श सीनियर सैकेंडरी स्कूल टोहाना, महाराजा अग्रसेन सीनियर सैकेंडरी स्कूल टोहाना, बजरंग मॉडल स्कूल टोहाना, सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल टोहाना, गुरु नानक पब्लिक स्कूल टोहाना, शिवालिक पब्लिक स्कूल टोहाना, हां जी दुर्गा सीनियर सैकेंडरी स्कूल टोहाना, बाल विद्या मंदिर स्कूल टोहाना के छात्रों ने शानदार प्रस्तुति दी। इसके उपरांत विभिन्न स्कूल के बच्चों ने देशभक्ति व सांस्कृतिक छठा बिखेरते कार्यक्रमों की मनोहारी प्रस्तुतियां दी गई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *