November 24, 2024

हर घर तिरंगा अभियान के तहत जिला भर में निकाली गई प्रभात फेरियां

0

 ऊना / 11 अगस्त / न्यू सुपर भारत

हर घर तिरंगा अभियान के तहत जिला ऊना में आज अनेक स्थानों पर प्रभात फेरियां निकाली गई। इस बारे जानकारी देते हुए उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने बताया कि आज अंब शहर, ग्राम पंचायत कुठेड़ा खैरला, गगरेट उपमंडल में गगरेट से लेकर गुगलैहड की 13 ग्राम पंचायतों, हरोली उपमंडल में ग्राम पंचायत भदसाली, अप्पर बढ़ेड़ा, पंजावर, भंडयारा, ऊना उपमंडल के तहत डीसी कॉलोनी, संतोषगढ़, कुठार खुर्द तथा अन्य पंचायतों में प्रभात फेरियां निकाली गईं। 

राघव शर्मा ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत  75वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में भारत सरकार ने यह राष्ट्रव्यापी अभियान आरंभ किया है। इस अभियान के तहत हर घर, राजकीय, निजी, औद्योगिक और शैक्षणिक भवनों में तिरंगा फहराने का शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।

इसके साथ ही प्रभात फेरियां भी निकाली जा रही हैं, ताकि अधिक से अधिक लोग हर घर तिरंगा अभियान से जुड़ें। जिलाधीश ने कहा कि तिरंगा देश की आन बान शान और गौरव का प्रतीक है, जो सभी भारतवासियों में राष्ट्रवाद की भावना पैदा करता है। उन्होंने कहा कि बहुत जरूरी है कि हम सभी तिरंगे ध्वज से जुड़े नियमों का पूरी तरह से ध्यान रखें। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *