कांगड़ा जिला की सभी पंचायतों में उपलब्ध हैं ध्वज: डीसी
धर्मशाला / 09 अगस्त / न्यू सुपर भारत
उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान के तहत कांगड़ा जिला की सभी पंचायतों तथा घरों में झंडा फहराने के लिए आवश्यक तौर पर लोगों को जागरूक किया जा रहा है इस के लिए जिला प्रशासन के माध्यम से 3 लाख 40 हजार के करीब ध्वज पंचायत स्तर तक पहुंचा दिए गए हैं।
उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति या पंचायत के प्रतिनिधि पंचायत स्तर पर या ब्लाक स्तर पर ध्वज की खरीद सकता है इस के लिए न्यूनतम मूल्य 25 रूपये निर्धारित किया गया है इसी तरह शहरी क्षेत्रों में भी नगर निकायों को ध्वज उपलब्ध करवा दिए गए हैं। उन्होेंने कहा कि शहरी क्षेत्रों में नगर निगम धर्मशाला में लेखापाल राजेश मोबाइल नंबर 94185 64185, नगर निगम पालमपुर में संयुक्त आयुक्त मोहन सैणी मोबाइल नंबर 9418030373, एमसी देहरा में सेनेटरी इंस्पेक्टर रमन शर्मा मोबाइल नंबर 9418503512,
एमसी ज्वालामुखी सहायक राकेश कुमार मोबाइल नंबर 8219752554, एससी नगरोटा बगबां बीडीओ राजेश मोबाइल नंबर 8091747525, एमसी कांगड़ा कार्यकारी अधिकारी ललित मोबाइल नंबर 94181 42121, एमसी नुरपुर आशा वर्मा मोबाइल नंबर 8791917060, नगर पंचायत शाहपुर शांति देवी मोबाइल नंबर 8219979908, नगर पंचायत बैजनाथ पपरोला में प्रदीप दीक्षित मोबाइल नंबर 70189 77853, नगर पंचायत ज्वाली में सचिव संतराम मोबाइल नंबर 9418213937 से संपर्क कर ध्वज प्राप्त कर सकते हैं।
उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने कहा कि 13, 14 तथा 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान चलाया जाएगा इस के लिए ऐप के माध्यम से तिरंगे के साथ सेल्फी भी अपलोड की जाएगी। उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान राष्ट्र के गौरव का प्रतीक है तथा हर पंचायत प्रतिनिधि को इस अभियान के साथ जुड़ने का आग्रह किया गया है इसके साथ ही प्रत्येक नागरिक को भी हर घर तिरंगा अभियान में बढ़ चढ़ कर भाग लेने के लिए कहा गया है।