ब्रेकिंग न्यूज, प्रंघाला वैली पुल पर हुआ भूस्खलन, यातायात पुर्ण रुप से हुआ अवरूद्ध, पुल भी हुआ क्षतिग्रस्त**मणिमहेश यात्रा पर मंडराया खतरा**बाहन व यात्री भी फंसे
पुल क्षतिग्रस्त होने की सूचना प्राप्त हुई है, फिर भी लोक निर्माण विभाग मार्ग बहाली में जुटा है****एस, डी,एम भरमौर अशीम सूद,
भरमौर 8अगस्त 2022,महिंद्र पटियाल
विश्व -विख्यात मणिमहेश यात्रा नजदीक आते ही भरमौर- हडसर मार्ग पर लोक निर्माण विभाग भरमौर द्वारा बनाया जा रहा प्रंघाला नाले में वैली पुल रविवार रात भारी बारिश की वजह से व चट्टानों के गिरने से क्षतिग्रस्त हो गया है, भारी बारिश के कारण सडक मार्ग भी वह गया है,एस डी एम भरमौर अशीम सूद ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पुल क्षतिग्रस्त होने की सूचना हमें प्राप्त हुई है फिर भी लोक निर्माण विभाग भरमौर द्वारा रास्ते को खोलने के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं,क ई श्रद्धालु व उनके वाहन हडसर की तरफ फंस गए हैं,भरमौर प्रशासन की यात्रा को करवाने में होगी अग्नि परीक्षा,अगर पुल नहीं बन पाया तो, मणिमहेश यात्रा पर छायगे संकट के बादल,
स्थानीय लोगों के अनुसार बरसात के मौसम में पुल का निर्माण कार्य करवाना भरमौर प्रशासन की सबसे बडी भूल, श्रद्धालुओं व स्थानीय पंचायत निवासियों को भुगतना पडेगा इसका खामियाजा, भरमौर में यात्रियों की तादाद बढी, प्रशासन को होगी मुश्किल,
फोटो कैप्शन,भरमौर हडसर मार्ग पर बन रहे वैली पुल पर हुआ भूस्खलन, पुल क्षतिग्रस्त व रास्ता भी हुआ बाधित