January 11, 2025

उपायुक्त ने राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय थानाकलां में किया पौधा रोपण

0

ऊना / 6 अगस्त / न्यू सुपर भारत

राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय थानाकलां में हर्बल उद्यान को विकसित करने के लिए आज पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने की। विद्यालय परिसर में उपायुक्त द्वारा गम्भारी का पौधा रोपित किया गया।

उन्होंने बताया कि विद्यालय में हर्बल गार्डन को विकसित करने के लिए आयुष विभाग के माध्यम से लगभग 3250 पौधे रोपित किए जाएंगे। राघव शर्मा ने कहा कि प्रत्येक मानव का यह नैतिक जिम्मेदारी होनी चाहिए कि पर्यावरण संतुलन को बनाए रखने के लिए अधिक से अधिक पौधारोपण करे। पौधे हमें न सिर्फ आक्सीजन देते बल्कि फूल, फल, औषधि व इमारती लकड़ियां भी देते हैं।

इस मौके पर आयुष विभाग से डॉ. आनंदी शैली व डॉ. जगजीत सिंह ने औषधीय पौधों की विशेषता व इनके उपयोग बारे विस्तृत जानकारी दी।इस अवसर जिप उपाध्यक्ष कृष्ण पाल शर्मा, रेड क्रॉस सोसाइटी के संरक्षक सुरेंद्र ठाकुर, उपनिदेशक उच्च शिक्षा जनक सिंह, प्रधानाचार्य डाईट देवेंद्र चौहान, प्रधानाचार्य संजीव पराशर, सेवानिवृत प्रधानाचार्य योगराज भारद्वाज, विवेक दत्ता सहित स्कूल का समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *