December 23, 2024

मुकेश द्वारा बल्क ड्रग पार्क का विरोध, युवाओं के साथ धोखा

0

ऊना / 05 अगस्त / राजन चब्बा

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता व औद्योगिक विकास निगम के उपाध्यक्ष प्रो राम कुमार ने कहा कि कांग्रेस नेता मुकेश अग्निहोत्री द्वारा हजारों लोगों को रोजगार देने वाले प्रस्तावित बल्क ड्रग पार्क का विरोध करना हरोली के लोगो विशेषकर युवाओं के साथ धोखा है । हरोली की जिस भोली भाली जनता ने मुकेश अग्निहोत्री को चार बार विधायक बनाया उसके साथ यह विश्वासघात है। जिसे हरोली के लोग न कभी भूलेंगे न कभी माफ करेंगें ।  

उन्होंने कहा की हमारे आग्रह पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हिमाचल से एकमात्र नाम जब हरोली का भेजा उस समय नेता प्रतिपक्ष को मुख्यमंत्री का आभार प्रकट करना चाहिए था और इस बल्क ड्रग पार्क को हरोली लाने के लिए प्रयास करने चाहिए थे । लेकिन कितना दुर्भायपूर्ण है कि कांग्रेस के नेताओ ने इस ड्रग पार्क को सहयोग तो क्या उल्टे इसका विरोध करवाना शुरू कर दिया । प्रो राम कुमार ने कहा कि मैं स्वयं उस समय कोरोना पीड़ित होने के बाबजूद इसके लिए प्रयास करता रहा वही दूसरी और मुकेश अग्निहोत्री ने कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष को कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ जिलाधीश ऊना के पास इसका विरोध दर्ज करवाने के लिए एक ज्ञापन देने भेज दिया । जब इससे भी बात नही बनी तो कांग्रेस पार्टी के दो कार्यकर्ताओ को प्रदेश सरकार द्वारा प्रस्तावित इस बल्क ड्रग पार्क को रुकवाने के लिए कोर्ट में भेज दिया व न्यायलय में झूठा शपथ पत्र देकर की इस प्रस्तावित क्षेत्र में लाखो पेड़ व सेंकडो भालू रहते हैं का बहाना बनाकर छड़यँत्र रचा ।

प्रो राम कुमार ने कहा कि मुकेश अग्निहोत्री स्वयं उद्योग मंत्री होते हुए अपने विधानसभा क्षेत्र में बड़े उद्योग लाने के लिए विफल साबित हुए लेकिन जब मैंने हरोली के हजारों युवाओ को रोजगार देने वाले बड़े बड़े प्रोजेक्ट लाने की कोशिश की तो उसमें अड़ंगे लगाने का काम मुकेश अग्निहोत्री ने किया है ।उन्होंने कहा कि वह प्रदेश के मुख्यमंत्री  जयराम ठाकुर का हरोली की जनता सहित जिला ऊना की जनता की ओर से उनका धन्यवाद करना चाहते है क्योंकि कांग्रेस के नेताओ के विरोध के बाबजूद इस बल्क ड्रग पार्क का प्रस्ताव दिल्ली भेजा ।

प्रो राम कुमार ने कहा कि हरोली की जनता को पूर्ण विश्वास है कि जिस तरह का प्रस्ताव दिल्ली भेजा गया है और प्रदेश के मुख्यमंत्री जयरामठाकुर व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर इस प्रोजेक्ट के लिए कोशिश कर रहे है यह बल्क ड्रग पार्क हरोली को जरूर मिलेगा व हरोली हरोली सहित पूरे जिला ऊना की बेरोजगारी खत्म करेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *