November 6, 2024

रामपुर में 37 लोगों को 60 प्लस श्रेणी में लगी पैन्शन – सत्ती

0

ऊना / 3 अगस्त / न्यू सुपर भारत

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने प्रदेश सरकार के चार साल के कार्यकाल के दौरान समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए अनेकों ऐतिहासिक फैसले लेकर उन्हें अमलीजामा पहनाया है। ग्रामीण क्षेत्रों में पानी के बिल माफ करने के अलावा 125 यूनिट तक निशुल्क बिजली और किसानों को सिंचाई के लिए बिजली उपभोग की दर को 30 प्रति यूनिट किया गया है। एचआरटीसी की बसों में महिलाओं को किराए में 50 प्रतिशत की छूट प्रदान की जा रही है।

इन सभी फैसलों में मुख्यमंत्री के गांव व गरीब के प्रति संवेदनशील होने की झलक मिलती है। यह बात छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने एक दिन एक गांव कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत रामपुर में जनसमस्याएं सुनने के उपरांत जनता को संबोधित करते हुए कही।

सतपाल सत्ती ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा अपने कार्यकाल के दौरान बिना आय सीमा के सामाजिक सुरक्षा पैंशन प्राप्त करने की आयु को पहले 80 वर्ष से घटाकर 70 वर्ष किया गया और बाद में इस आयु सीमा कोएक बार फिर घटाकर 60 वर्ष करके इसे 1 अप्रेल, 2022 से लागू किया। उन्होंने बताया कि इस योजना के कार्यान्वयन से ग्राम पंचायत रामपुर के 37 लाभार्थियों को 60 प्लस आयुवर्ग में पैन्शन मिलनी शुरु हो गई है

जिसके लिए सत्ती ने सभी लाभार्थियों को हार्दिक बधाई दी।सत्ती ने बताया कि रामपुर में 45 लाख से पेयजल योजना तथा 7.50 लाख से स्कूल में हाईटेक कमरे बनाकर जनता को समर्पित किये गए हैं। इसके अलावा 15वें वितायोग के तहत 14.50 लाख की राशि प्राप्त हुई है जिसमे से 11 लाख रुपये विभिन्न विकास कार्यों पर खर्च किये जा चुके हैं तथा शेष राशि के कार्य प्रगति पर हैं।

सत्ती ने बताया कि 26 परिवारों को शौचालय निर्माण के लिए 3.12 लाख रुपये प्रदान किये गए हैं जबकि 306 पात्र किसानों को किसान सम्मान निधि का लाभ मिला है। उन्होंने बताया कि वर्षा जल निकासी के लिए 4 करोड़ रुपए से रामपुर नाले का निर्माण प्रगति पर है। उन्होंने बताया कि मोहल्ला सैणी में 14 लाख से गंदे पानी की निकासी के लिए नाला बनाया गया है

जबकि गुलेरिया के खेत से मेन रोड तक नाले के निर्माण के लिए 3.50 लाख रुपये स्वीकृत हुए हैं। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य अशोक कुमार धीमान, रामपुर की प्रधान सुमन कुमारी व पूर्व उपप्रधान राजेश कुमार जिशु, कुठारकलां में उपप्रधान चमन लाल व पूर्व प्रधान मलकियत सिंह तथा पंच कमलेश, अंजू व दर्शना सहित अन्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *