December 23, 2024

डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने लघु सचिवालय परिसर में किया तिरंगा वितरण केंद्र का शुभारंभ

0

झज्जर / 2 अगस्त / न्यू सुपर भारत

हर घर तिरंगा अभियान के तहत घर के नजदीक तिरंगा झंडा उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन ने प्रक्रिया आरंभ कर दी है। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने मंगलवार की शाम लघु सचिवालय परिसर के प्रवेश द्वार तिरंगा वितरण केंद्र का शुभारंभ किया। जिला मुख्यालय स्थित लघु सचिवालय के अतिरिक्त सभी उपमंडल सचिवालय, बीडीपीओ व एमसी कार्यालय, सार्वजनिक वितरण की दुकानों, झज्जर व बहादुरगढ़ बस स्टेंड पर भी झंडा वितरण केंद्र शुरू होंगे।

कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आजादी के अमृत महोत्सव श्रृंखला के तहत देश भर में इस बार स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में 13-14-15 अगस्त को हर घर तिरंगा अभियान का आह्वान किया है। झज्जर जिला में करीब तीन लाख लोकेशन पर इस अवधि के दौरान राष्ट्रीय ध्वज लहराने का लक्ष्य लिया गया है।

जिला प्रशासन की ओर से घर के नजदीक तिरंगा उपलब्ध करवाया जा रहा है ताकि जिलावासी आसानी से तिरंगा लेकर अपने घर पर फहरा सके। उन्होंने लघु सचिवालय परिसर में खोले गए तिरंगा वितरण केंद्र के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सभी कार्यदिवस पर यह वर्किंग अवर्स में खुला रहेगा।

डीसी ने कहा कि तिरंगा राष्ट्रीय गौरव व स्वाभिमान का प्रतीक है। हर जिलावासी को आगामी 13-14 व 15 अगस्त को अपने रिहायशी व वाणिज्यिक परिसर पर तिरंगा फहराकर राष्ट्रव्यापी अभियान में भागीदार बने। उल्लेखनीय है कि जिला में लघु सचिवालय परिसर, बीडीपीओ व एमसी कार्यालयों, बस स्टेंड, राशन की सरकारी दुकानों से कोई भी जिलावासी निर्धारित राशि का भुगतान कर तिरंगा प्राप्त कर सकता है।

इस अवसर पर एडीसी जगनिवास, सीटीएम परवेश कादियान, डीआरओ प्रमोद चहल, जीएम रोडवेज एनके गर्ग, डीआईपीआरओ बिजेंद्र कुमार, डीआईओ अमित बंसल, बीडीपीओ रामफल सिंह व उमेद सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *