वीरेंद्र कंवर ने 28 लाख से बनने वाले मुच्छाली पंचायत घर का किया शिलान्यास
प्रदेश की 1000 पंचायतों को 31 मार्च 2020 तक पूर्ण स्वच्छ बनाने का लक्ष्यः वीरेंद्र कंवर
ऊना / 25 दिसंबर / एन एस बी न्यूज़
ग्रामीण विकास, पंचायती राज, मत्स्य तथा पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने आज मुच्छाली पंचायत के नए भवन का शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कुल 28 लाख रुपए की लागत से नया व आधुनिक पंचायत घर बनकर तैयार होगा, जिसमें शौचालयों की व्यवस्था की जाएगी और लोगों के लिए बैठकें व छोटे कार्यक्रम आयोजित करने के लिए बढ़िया हॉल भी बनाया जाएगा। कंवर ने अधिकारियों को नया भवन इसी पंचायत के कार्यकाल में बनाकर तैयार करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि प्रदेश सरकार ने 31 मार्च 2020 तक हिमाचल प्रदेश की 1000 पंचायतों को पूर्ण रूप से स्वच्छ बनाने का लक्ष्य रखा है। इन पंचायतों को प्लास्टिक मुक्त किया जाएगा, जगह-जगह पर डस्टबीन लगाए जाएंगे और कूड़े से जैविक खाद बनाकर तैयार की जाएगी, जिससे पंचायत को आय का साधन भी प्राप्त होगा।
कंवर ने कहा कि आज पंचायतों में करोड़ों रुपए के काम हो रहे हैं। केंद्र सरकार करोड़ों रुपए विकास के लिए सीधे पंचायतों को प्रदान कर रही है और पंचायतें 14वें वित्तायोग, मनरेगा तथा कन्वर्जेंस के माध्यम से बड़े-बड़े काम करवा रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार बिना किसी भेदभाव के पंचायतों में विकास कार्य करवा रही है और कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र में पिछले दो वर्ष के कार्यकाल में 60 मोक्षधाम बनाए गए हैं और पक्के रास्ते तैयार हो रहे हैं। कुटलैहड़ में आधुनिक सुविधाएं जुटाने के लिए करोड़ों रुपए की योजनाओं पर काम हो रहा है। इलाके में पानी की समस्या को समाप्त करने के लिए अगले तीन वर्षों में 100 करोड़ रुपए से अधिक धनराशि खर्च करने जा रही है।
यह रहे उपस्थित इस अवसर पर एसडीएम बंगाणा विशाल शर्मा, बीडीओ सोनू गोयल, ग्राम पंचायत मुच्छाली की प्रधान अनीता शर्मा, जिला परिषद सदस्य इंदु बाला, हिमफैड डायरेक्टर चरणजीत शर्मा, जिला भाजपा अध्यक्ष मनोहर लाल, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विजय शर्मा, राजेंद्र रिंकू, राम सिंह, एसडीओ पीडब्ल्यूडी शशि धीमान सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।