February 23, 2025

सूचना आयुक्त जय सिंह बिश्रोई ने जिला के विभिन्न गांवों में पौधारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

0

फतेहाबाद / 2 अगस्त / न्यू सुपर भारत

सूचना आयुक्त हरियाणा जय सिंह बिश्रोई ने मंगलवार को जिला के गांव चिंदड़, गोरखपुर आदि विभिन्न स्थानों पर पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उल्लेखनीय है कि मौन पर्यावरण कावड़ यात्रा का दूसरा चरण ऐतिहासिक सीसवाल धाम से शुरू होकर आज दूसरे दिन सारंगपुर भाणा व चिदंड के शिव मंदिर में शिव का प्रिय वृक्ष बेलगिरी का पौधा रोपण किया।

सूचना आयुक्त जय सिंह बिश्नोई लगातार एक सप्ताह मौन वर्त पर चल रहे हैं और लगभग 625 किलोमीटर की पदयात्रा करते हुए अंतिम दिन वह गोरखपुर के ऐतिहासिक शिव मंदिर में बेलगिरी का पौधा रोपित किया। पर्यावरण के प्रति एक नया आयाम स्थापित करते हुए वह लगातार मौन यात्रा पर चल रहे हैं। उनके समरसता साथी लगातार कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे हैं। दूसरे चरण में वह लगातार सात दिन मौन यात्रा पर रहेंगे।

समरसता अभियान के अध्यक्ष राजेंद्र गोदारा ने आमजन को पर्यावरण के प्रति अपने कर्तव्य का निर्वाह करने का आहवान किया। उन्होंने आम आदमी से पेड़ पौधों के प्रति प्रेम के प्रति संदेश दिया। उन्होंने कहा कि पेड़ पौधों के बिना व्यक्ति के स्वस्थ जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती। यह प्रकृति के पेड़ ही है, जिन्होंने कोरोना कॉल में हम सब लोगों की जान बचाई।

यह पेड़ पौधे तभी हमारा जीवन में साथ दे सकते हैं, जब हम इनका सरंक्षण करेंगे और इनको अपने जीवन में उचित महत्व देंगे। उन्होंने पेड़ लगाने के साथ-साथ इनकी परवरिश पर भी जोर दिया। इस अवसर पर उनके साथ डॉ. ओम प्रकाश, सुशील भाटोल, राजेंद्र सारंगपुर , सुभाष ठेकेदार भाणा, साधु राम, पवन बिश्नोई कृष्ण गोदारा, अजय खारा खेड़ी, कुलदीप बड़ोपल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *