November 16, 2024

सहकारी डिपू नकोदर के सेल्ज मैन पर लगे भ्र्ष्टाचार के आरोप ,जांच में जुटा बिभाग

0

सेल्समेन

फतेहपुर / 24 दिसम्बर / रीता ठाकुर

कमेटी अध्यक्ष

मात्र 3 माह पूर्ब नोकरी जबाइंन करने बाले उपमंडल फतेहपुर के राजा का तालाब क्षेत्र के सहकारी डिपू नकोदर के सेल्ज मैन पर भ्र्ष्टाचार के आरोप लगने शुरू हो गए है ।जिसकी जांच भी बिभाग दबारा बिठा दी गई है ।बता दें उक्त डिपू से जुड़े कुछ   उपभोक्ताओं ने कमेटी को बताया कि उन्हें सेल्ज मैन दबारां गन्धम नही दी गई है ।जिस पर कमेटी ने प्रस्ताब डाल इसकी जांच की मांग बिभाग से की साथ ही कुछ उपभोक्ताओं ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर भी शिकायत कर दी ।जिस पर बिभागीय निरीक्षक सुरेन्द्र राठौर मंगलबार को जांच के लिये उक्त डिपू पर पहुंचे तो पाया डिपू में गन्धम ,चीनी ,सरसों का तेल ,चाबल आदि काफी मात्रा में कम पाए गए जिस पर रिपोर्ट तैयार कर उच्चाधिकारियों को भेज दी गई । वहीं सेल्ज मैन संजीब खट्टा ने कहा उन्हें अभी नोकरी पर लगे करीब 3 -4 माह का समय हुआ है इसलिये उन्हें अभी तक पूरी जानकारी नही है बस उन्होंने जरूरतमंदों को ज्यादा राशन दे दिया है । जिसके लिये उन्हें खेद भी है ।वहीं कमेटी अध्यक्ष दीपक मनकोटिया ने कहा उनके पास गन्धम न मिलने पर लोगों की लिखित शिकायते आई थी जिस पर उन्होंने बिभाग से जांच की गुहार लगाई थी जिस पर मंगलबार को बिभाग की तरफ से इंस्पेक्टर जांच को आये हुए।थे ।वहीं इंस्पेक्टर सुरेन्द्र राठौर ने माना कुछ एक चीजें किबटलों की तादाद में कम पाई गई है ।

जाँच अधिकारी

जिसकी रिपोर्ट बनाकर उच्चाधिकारियों को भेजी जा रही है ।

फोटो कैप्शन : सेल्ज मैन, कमेटी अध्यक्ष, जांच अधिकारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *