November 24, 2024

जिला स्तरीय गुणवत्ता आश्वासन समिति की पुनरीक्षण मीटिंग आयोजित

0

ऊना / 29 जुलाई / न्यू सुपर भारत

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ऊना की जिला स्तरीय गुणवत्ता आश्वासन समिति की पुनरीक्षण मीटिंग एवं ट्रेनिंग मुख्य चिकित्सा अधिकारी ऊना डॉ मंजू बहल की अध्यक्षता में की गई। इस पुनरीक्षण मीटिंग में चिकित्सा अधिकारियों व उनकी फैकल्टी टीम ने भाग लिया। इस मीटिंग में अस्पतालों के सभी अनुभाग जैसे ओपीडी फार्मेसी, लेबर रूम, आईपीडी आदि पर विस्तार से पुनरीक्षण किया गया।

सीएमओ ने सभी उपस्थित चिकित्सा अधिकारियों व कर्मचारियों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार करने, साथ ही मरीज की संतुष्टि स्तर में सुधार लाने और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र स्तर तक सभी रिकॉर्ड रखने को कहा। इस मौके पर सैशन में जिले के सभी फार्मासिस्टों को गुणवत्ता आश्वासन सलाहकार डाॅ रमन संदल द्वारा राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक सम्बन्धी प्रशिक्षण भी दिया तथा उन्हें सेवा सुधार सम्बन्धी दिशा निर्देश दिए।इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुखदीप सिंह सिधु, गुणवत्ता आश्वासन सहायक वनिता कुमारी उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *